पटना हाईकोर्ट में होगी अब हफ्ते में चार दिन फिजिकल सुनवाई, समन्वय समिति ने दी मंजूरी

लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बिहार में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं. एक ओर जहां स्कूलों में बच्चों की उपस्थिथि सामान्य हो रही है, वहीं पटना हाईकोर्ट में भी लंबे अर्से बाद एक बार फिर से फिजिकल सुनवाई बहाल होने ता रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 12:37 PM

पटना. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बिहार में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं. एक ओर जहां स्कूलों में बच्चों की उपस्थिथि सामान्य हो रही है, वहीं पटना हाईकोर्ट में भी लंबे अर्से बाद एक बार फिर से फिजिकल सुनवाई बहाल होने ता रही है. अब हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई की अनुमति दे दी गयी है.

हाईकोर्ट में हफ्ते के 4 दिन अब फिजिकल सुनवाई होगी. 27 सितंबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और अन्य जजों के साथ समन्वय समिति ने लंबी बैठक के बाद इसकी मंजूरी प्रदान की है. बैठक में यह तय किया गया कि हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू की जाये.

शुरुआती दिनों में यह फिजिकल सुनवाई हफ्ते के 4 दिन की जाएगी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. इस दौरान हाईकोर्ट के अंदर केवल उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी, जिनके मुकदमे की सुनवाई होनी है. इसके लिए बजाप्ता पास भी जारी किया जाएगा. कोर्ट के तीन गेटों पर समन्वय समिति के पदाधिकारी तैनात रहेंगे. कोरोना नियमों की अनदेखी करने पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी.

हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई को लेकर फैसला होने के बाद एडवोकेट एसोसिएशन, लायर्स एसोसिएशन और बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि 27 सितंबर से फिजिकल सुनवाई को मंजूरी दे दी गयी है. अब हफ्ते में 4 दिन सोमवार से लेकर गुरुवार तक कोर्ट में फिजिकल सुनवाई हो सकेगी.

मालूम हो कि हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद होने के कारण वकील लगातार इस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे थे. कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब हाईकोर्ट में इसे शुरू करने का फैसला किया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version