14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पटना हाई कोर्ट को विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया जाएगा’ धमकी मिलने के बाद पहुंची ATS, बढ़ाई गई सुरक्षा

पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को ई-मेल भेजकर पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हाईकोर्ट में चारों तरफ जांच कराई गई. हाईकोर्ट के सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी बढ़ा दिए गए.

पटना हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बदमाशों ने शुक्रवार को हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को ई-मेल भेजकर यह धमकी दी. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी. मौके पर एटीएस, पटना पुलिस, बम स्कवॉयड व डॉग स्कवॉयड की टीम पहुंची. इसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ ही खोजी कुत्ते के माध्यम से हाइकोर्ट में चारों तरफ छानबीन की गयी. हालांकि कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. हाइकोर्ट के सभी गेटों पर सुरक्षा कर्मियों को बढ़ा दिया गया . पुलिस के पदाधिकारी गण हाइकोर्ट में छानबीन करने में जुटे रहे. यह धमकी किसने भेजी है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन, पुलिस प्रशासन यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किसने पटना हाइकोर्ट को उड़ा देने की धमकी हाइकोर्ट के रजिस्टर्ड जनरल को उनके ईमेल पर भेजा है. ई-मेल पर धमकी मिलने की पुष्टि हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने भी की है.

क्या है इ-मेल में

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गयी है. जांच की जा रही है कि इ-मेल कहां से और किसने भेजा है. रजिस्ट्रार जनरल को जो धमकी वाला इ-मेल मिला उसमें यह लिखा हुआ है कि, ‘विस्फोटक सामग्री को रख दिया गया है और पटना हाइकोर्ट को उड़ा दिया जायेगा’.

Undefined
'पटना हाई कोर्ट को विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया जाएगा' धमकी मिलने के बाद पहुंची ats, बढ़ाई गई सुरक्षा 3

किसने भेजा ई-मेल?

ई-मेल किसने और कहां से भेजी है. इस बात की पूरी जानकारी जुटाने के लिए पटना पुलिस की टेक्निकल सेल लगी हुई है. अभी तक केवल यह बात स्पष्ट हुआ है कि टेरेराइजर्स 111 नाम के किसी ग्रुप ने एक ही बार में पटना हाइकोर्ट, कोलकाता के भारतीय संग्रहालय के साथ ही देश के अन्य हाइकोर्ट व पब्लिक प्लेस में विस्फोटक रखने व उसे उड़ाने की धमकी दी है.

यह कौन सा ग्रुप है, इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पायी है. टेरेराइजर्स आतंकी ग्रुप है या ये किसी की बदमाशी है. इसका पता लगाया जा रहा है. किस आइपी एड्रेस से इस मेल को भेजा गया है, उसकी जानकारी पटना के साथ देश के अन्य राज्यों की पुलिस भी प्राप्त करने की कोशिश में जुटी हुई है.

Undefined
'पटना हाई कोर्ट को विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया जाएगा' धमकी मिलने के बाद पहुंची ats, बढ़ाई गई सुरक्षा 4

दल-बल के साथ पहुंची पुलिस और एटीएस

कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सभी गेट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा, डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद, कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार सहित कई थानों की टीम दल-बल के साथ पहुंची और फिर करीब चार बजे एटीएस की टीम भी पहुंच गयी.

एक-एक लोगों की ली गयी तलाशी

साथ ही बम स्कवॉयड व डॉग स्कवॉयड को बुलाने के बाद जांच शुरू कर दी गयी. गेट पर मेटल डिटेक्टर से एक-एक आने-जाने वाले लोगाें की तलाशी ली गयी. जिस समय यह मेल आया, उस समय कोर्ट में कामकाज जारी था. इसलिए एटीएस व पटना पुलिस के लिए एक बड़ा टास्क भी था कि अफरातफरी का माहौल न हो. इसके कारण किसी को भी अचानक बाहर जाने को नहीं कहा गया. बल्कि सभी जगहों पर धीरे-धीरे जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.

चार घंटे तक चप्पे-चप्पे को खंगाला

करीब चार घंटे की सर्च के बावजूद कुछ भी नहीं मिला. जिसके कारण इस धमकी को फर्जी माना जा रहा है. एहतियात के तौर पर पटना हाइकोर्ट के मुख्य द्वार के सामने से वाहनों के आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था और आसपास के इलाकों की भी गहनता से जांच की गयी थी.

Also Read: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खुफिया और स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंची स्टेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें