Loading election data...

पटना में चंदा नहीं मिलने से नाराज हॉस्टल के छात्रों ने दुकानदारों को पीटा, बेखौफ हो की बमबाजी और फायरिंग

पटना में सरस्वती पूजा में चंदा नहीं से नाराज हॉस्टल के छात्र गुरुवार को अपने दो साथियों की पिटाई का बदला लेने के लिए शुक्रवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू की बभनटोली के पास दुकानदारों पर हमला कर दिया. उन्होंने शुक्रवार को दुकानदारों के साथ जमकर मारपीट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 1:24 AM

सरस्वती पूजा में चंदा नहीं से नाराज हॉस्टल के छात्र गुरुवार को अपने दो साथियों की पिटाई का बदला लेने के लिए शुक्रवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू की बभनटोली के पास दुकानदारों पर हमला कर दिया. उन्होंने शुक्रवार को दुकानदारों के साथ जमकर मारपीट की. इसके साथ ही बमबाजी और फायरिंग भी की. मारपीट व बमबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमें तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन दुकानदारों के साथ मारपीट हुई है, उनमें एसबीएसएस ट्रेडर्स के मालिक गणेश कुमार, ओम सांईं ट्रेडर्स के गुड्डू और आस्था मेडिकल हॉल के सुरेश साव शामिल हैं.

21 हजार चंदा वसूलने से जुड़ा है मामला

जानकारी के अनुसार घायल गणेश कुमार सुरेश साव का छोटा भाई है, जबकि रंजित कुमार बहनोई है, जो घायल हो गये हैं. इसके अलावा दुकान के स्टाफ को भी छात्रों ने जमकर पीटा. दुकानदारों के अनुसार यह पूरा विवाद सरस्वती पूजा में 21 हजार रुपये चंदा वसूली से जुड़ा है. चंदा नहीं देने पर हॉस्टल के छात्रों ने मारपीट की है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर सुल्तानगंज, पीरबहोर, आलमगंज, कदमकुआं और बहादुरपुर थानों की पुलिस पहुंच गयी. घटना से आक्रोशित दुकानदार व स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में चिकित्सक के बेटे का जबरन गाड़ी में बैठा किया अपहरण, पुलिस महकमे में हड़कंप
अचानक हॉकी, रॉड और डंडा लेकर आ धमके 20 से 25 छात्र, मची भगदड़

घायल आस्था मेडिको के मालिक सुरेश साव ने बताया कि शाम को पैदल और बाइक सवार हॉस्टल के 20 से 25 छात्र दुकान पर पहुंच गये. जब तक कुछ समझ पाते, सभी हॉकी, रॉड और डंडे से मारपीट शुरू कर दी. दुकान में लगा टीवी, शीशा व अन्य सारे सामान तोड़फोड़ की. यही नहीं, विरोध करने पर दो बार बमबाजी भी की. इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गया. ऑटो और बाइक छोड़ लोग इधर-उधर भागने लगे. राहगीर रविश कुमार ने बताया कि दिनकर गोलंबर का पेट्रोल पंप बंद होने के कारण मैं बाइक में पेट्रोल भराने महेंद्रू जा रहा था. इसी दौरान दो-तीन बार बम फटने जैसी आवाज आयी. धमाके के साथ-साथ मौके पर भगदड़ मच गयी. स्थिति गंभीर देख कर मैंने तुरंत बाइक मोड़ दी और गांधी चौक की ओर लौट गया.

एक दिन पहले खाकर पैसा नहीं देने पर दो छात्राें की हुई थी पिटाई

आस्था मेडिको के मालिक ने बताया कि सरस्वती पूजा के समय हॉस्टलों के छात्रों ने 21 हजार रुपये का चंदा काटा था. चंदा नहीं देने पर विवाद भी हुआ था. इसको लेकर हॉस्टल के छात्रों में आक्रोश था. गुरुवार को भी मारपीट हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ छात्र गुरुवार को बिरयानी खाकर पैसा नहीं दिया. पहले उसके साथ बहसा-बहसी हुई. थोड़ी देर बाद फिर से दो छात्र आये और सिगरेट पीकर पैसा नहीं दिया. यह देख स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों छात्र पीटा गये. चंदा का खुन्नस तो पहले से था ही, गुरुवार की घटना के बाद हॉस्टल के छात्र और आक्रोश हो गये और शुक्रवार को दुकानदारों के साथ मारपीट भी की.

तनावपूर्ण माहौल देख कई थानों की पुलिस तैनात

सुल्तानगंज थानाप्रभारी शेर सिंह यादव ने बताया कि दुकानदारों के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है. दुकानदारों ने बताया कि बमबाजी हुई है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है. इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण का माहौल बना हुआ है. वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद इलाके में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version