18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का फिर होगा ट्रायल, किराये को लेकर रेलवे ने कही ये बात

बताया जा रहा है कि पिछले पांच अगस्त हो हुए इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान परिचालन में कई जगहों पर व्यवधान आया था. इसे पूरी तरह से दूर करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह तक ट्रेन अपने तय समय तक पहुंची.

पटना. पटना से हावड़ा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर से ट्रायल रन होगा. आगामी 15 अगस्त से पहले इस ट्रेन का एक से दो बार फाइनल ट्रायल किया जायेगा. बताया जा रहा है कि पिछले पांच अगस्त हो हुए इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान परिचालन में कई जगहों पर व्यवधान आया था. इसे पूरी तरह से दूर करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह तक ट्रेन अपने तय समय तक पहुंची. लेकिन जैसे ही आशनशोल मंडल शुरू हुआ ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर रुकना पड़ा.

अपने समय से 10 मिनट देरी से पहुंची थी

बताया जाता है कि आसनसोल मंडल मेन लाइन में एक मालगाड़ी का इंजन भी फेल हो गया था, इससे भी वंदेभारत को रोक दिया गया. हालांकि बाद में ट्रेन 110 से 130 की स्पीड से दूरी तय की और अपने समय से 10 मिनट देरी से पहुंची थी. डाउन में भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना जंक्शन पर भी ट्रेन 15 मिनट देरी से आयी थी. इधर, ट्रेन को चलाने को लेकर पटना और हावड़ा दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं.

Also Read: बिहार में पर्यटन का केंद्र बना मिथिला अर्बन हाट, चोखी ढाणी और बाटी-चोखा को टक्कर दे रहा यहां का भनसाघर

ट्रेन को शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड पर भारी दबाव

सूत्रों की माने तो हावड़ा से इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड पर भारी दबाव है. उधर राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन का मेंटेनेंस जारी है. तैयारियों से जुड़े पूर्व मध्य रेल के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्रेन हरी झंडी मिल सकती है. ऐसे में शुभारंभ को लेकर रेलवे जोनल स्तर पर संशय की स्थिति बनी हुई है.

किराये व समय को लेकर अभी बना हुआ है संशय

इधर ट्रेन के किराये के निर्धारण को लेकर अब भी अ‎नि‎श्चितता बनी हुई है. कैटरिंग व अन्य शुल्क क्या होगा इसकी गणना भी की जा रही है. अब तक रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में किराया फीड नहीं किया गया है. अभी तक पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर व हावड़ा जोन कोलकाता को आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. रेल मंत्रालय से अभी तक जोनल रेलवे व पूमरे व पटना रेलमंडल को भी कोई पत्र नहीं मिला है.

Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ सफल ट्रायल, जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की मची हाेड़

एक बार फिर तैयारी में जुटा रेलवे

पहले ट्रायल में व्यवधान आने के बाद रेल मंत्रालय अब पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के दूसरे ट्रायल की तैयारी में जुटा है. पटना-झाझा-आसनसोल और हावड़ा के बीच एक बार फिर ये ट्रायल किया गया. इसी के साथ बिहार और बंगाल के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन चलना तय हो गया है. इस वंदे भारत ट्रेन के जरिए पटना से लेकर हावड़ा तक 535 किमी का सफर केवल छह घंटे 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. पटना और हावड़ा के बीच ये ट्रेन झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी.

पिछली बार की तरह ही इस बार भी होगा ट्रायल

पहले ट्रायल के दौरान पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह आठ बजे निकली थी. ये हावड़ा दोपहर 2.30 बजे पहुंची. हावड़ा से दोपहर 3.55 बजे निकली. ये पटना जंक्शन रात 10.35 बजे पहुंची. रास्ते में ये ट्रेन झारखंड के जसीडीह और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी रुकी. ट्रायल के दौरान सुबह 10.58 बजे ये ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. वहीं, इसमें कुल आठ कोच हैं. पांच जनरल और दो एग्जीक्यूटिव कोच है.

बिहार और बंगाल के बीच चलेगी दूसरी वंदे भारत

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र ठाकुर ने कहा कि रेलवे इस महीने से ही पटना और हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर देगी. हमने किराये और अन्य डिटेल्स पर काम शुरू कर दिया है. इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी. ये बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जून 2023 को झरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें