पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़

बिहार-झारखंड समेत देश को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिली सौगात मिली है. पीएम मोदी ने रविवार को सभी वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 9 ट्रेनों में एक बिहार और एक झारखंड को मिली है, जो हावड़ा तक चलेंगी.

By Ashish Jha | September 24, 2023 5:39 PM
undefined
पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़ 7

बिहार-झारखंड समेत देश को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिली सौगात मिली है. पीएम मोदी ने रविवार को सभी वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़ 8

9 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रा में लगने वाला समय तो कम होगा ही कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. 9 ट्रेनों में एक बिहार और एक झारखंड को मिली है, जो हावड़ा तक चलेंगी.

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़ 9

बिहार और झारखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. इससे पहले बिहार और झारखंड के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था, जो पटना से खुलकर रांची और फिर रांची से वापस पटना पहुंचती थी.

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़ 10

अब दोनों ही राज्यों के लिए अलग-अलग वंदे भारत ट्रेन मिली है. एक का परिचालन पटना से हावड़ा के बीच होगा, जबकि दूसरी ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची से हावड़ा तक चलाई जाएगी.

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़ 11

लखीसराय स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के पहुंचने के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया. मौके लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमे स्थानीय विधायक सह विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न तरह की सुविधा की मांग की.

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़ 12

वंदे भारत ट्रेन एक घंटे विलंब 15 बजकर 25 मिनट पर लखीसराय स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के पहुंचने के साथ ही ड्राइवर एवं गार्ड को स्वागत तथा सम्मान किया गया. 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रहने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुटी रही.

Exit mobile version