Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहुंचा पटना, एक से दो दिन में होगा ट्रायल

पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंच गयी. एक से दो दिन में ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया जायेगा. ट्रेन का किराया कितना होगा और समय क्या होगा इस पर रेलवे अधिकारियों द्वारा अभी काम किया जा रहा है.

By Anand Shekhar | August 2, 2023 6:50 AM
an image

बिहार को पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद अब एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली इस दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत अगस्त महीने में ही होगी. इसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच के साथ मंगलवार की दोपहर 11:05 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच गयी. यह ट्रेन जंक्शन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म के मेन लाइन पर पहुंची. शाम में यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंची.

एक दो दिन में होगा ट्रायल

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल पटना से हावड़ा के बीच अगले एक से दो दिन में किया जायेगा. ट्रायल के दौरान पटना से हावड़ा के बीच यह ट्रेन एक फेरे लगायेगी. वहीं जानकारों की माने तो 30 जुलाई को सुबह में वंदेभारत चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से पटना के लिए चली थी. यहां बता दे कि वर्तमान में पटना से रांची के बीच ट्रेन नंबर 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित की जा रही है. यह पटना आने वाली पहली वंदे भारत रैक थी.

मंगलवार के चलते उहापोह में रहे यात्री व रेलकर्मी

वंदेभारत ट्रेन को पटना आते देख रेलकर्मी व यात्री कुछ देर के लिए उहापोह की स्थिति में रहे. दरअसल मंगलवार को पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं किया जाता है. ऐसे में मंगलवार को ट्रेन देख रेलवे कर्मी से लेकर यात्री भी चकित रह गये. कोई ट्रेन लेट होने की बात कहने लगा तो कुछ लोग मेन लाइन में जाते देख ट्रेन को दूसरे प्लेटफॉर्म से खुलने का अंदाजा लगा रहे थे. वहीं बाद में राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन रिसिव करने आये तो यात्रियों का कन्फ्यूजन दूर हुआ.

इसी महीने शुरू होगा परिचालन

पटना से हावड़ा जाने वाले लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से तेज रेल कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए तैयारी पूरी है. रेलवे अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर सकता है. हालांकि अभी इसकी फाइनल डेट तय नहीं है. पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी चल रही है. इस संबंध में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूमरे मुख्यालय और दानापुर खंड के वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई है.

रेलवे ट्रैक को किया जा रहा दुरुस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना- हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है. इसके परिचालन के लिए पटना-झाझा-आसनसोल-हावड़ा मेन लाइन पर रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. यह कार्य पूर्व मध्य रेल एवं पूर्वी रेलवे मिलकर कर रही है. इसके साथ ही ट्रेन के परिचालन की टाइमिंग और किराये के साथ साथ ट्रेन के स्टोपेज पर भी अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है.

सात घंटे में पूरी होगी पटना से हावड़ा की दूरी

पटना से हावड़ा की दूरी लगभग 535 किलोमीटर है. ऐसे में अगर वंदे भारत एक्सप्रेस 90 किमी प्रतिघंटा से 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है तो ये ट्रेन सात घंटे में पटना से हावड़ा पहुंच जाएगी. वैसे इस ट्रेन के आदिकतं स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक जाती है. वहीं इस रूट पर अगर किराये की बात करें तो अब तक तय नहीं हुआ है. किराया ट्रायल के बाद ही तय होने की संभावना है. वैसे, जानकारी के अनुसार एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2,650 रुपये प्रति यात्री और एसी चेयर कार के लिए 1,450 रुपये प्रति यात्री हो सकता है, जिसमें खाना भी शामिल होगा.

पटना रांची की तरह से आठ कोच की है यह ट्रेन

पटना से हावड़ा जाने वाली यह ट्रेन भी पटना रांची वंदेभारत की तरह आठ कोच वाली है. इस ट्रेन में 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. 5 सामान्य और 1 लग्जरी कोच है. दो चालक कोच में यात्रियों के साथ दिव्यांग के बैठने की विशेष सुविधा है. लएग्जरी कोच में 52 व सामान्य कोच में 78 सीटें हैं.

Also Read: Vande Bharat: भागलपुर से देवघर और पटना के लिए भी वंदे भारत ट्रेन, जानें किस दिन पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ…

क्या बोले अधिकारी

मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंच गयी. एक से दो दिन में ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया जायेगा. ट्रेन का किराया कितना होगा और समय क्या होगा इस पर काम किया जा रहा है. ईसीआर और पूर्वी रेलवे दोनों के बीच रेल पटरियों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की सामान्य गति से चलाई जा सकती है. यह लगभग सात घंटे में कुल 535 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Exit mobile version