PHOTOS: पटना-हावड़ा वंदे भारत के अंदर का देखिए नजारा, जानिए किन सुविधाओं के कारण खास बनी ये ट्रेन..
Patna howrah vande bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ रविवार को कर दिया गया. अब आप इस ट्रेन में टिकट बुक कराकर यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन के अंदर की खासियत आपको भी हैरान कर देगी. जानिए क्यों बनी खास...
Patna howrah vande bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को देशभर में नौ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी. इनमें पटना- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.
Patna howrah vande bharat: रविवार को पटना जंक्शन पर भी उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय व अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद विवेक ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, डीआरएम जेके चौधरी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Patna howrah vande bharat: वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल पहले दिन पटना जंक्शन से हावड़ा के लिए करीब एक बजे रवाना हुई. महिला लोको पायलट गुड्डी कुमारी व सहायक लोको पायलट रूबी कुमारी ट्रेन को लेकर रवाना हुईं. ट्रेन मैनेजर मनीषा ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि जब तक सभी डोर अच्छे-से लॉक नहीं होंगे, तब तक ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकती है. ट्रेन के हर कोच में कैमरे लगे हैं, जिसकी निगरानी यहां से की जा सकती है. ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.
Patna howrah vande bharat: महिला लोको पायलट गुड्डी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की बनावट बहुत ही आधुनिक है. इसका एरोडाइनमिक डिजाइन इसे अन्य ट्रेनों से अलग बनाती है़ इंजन के अंदर प्लेन के कॉकपिट जैसा महसूस होता है. ट्रेन की हर प्रकार की जानकारी इंजन के अंदर से ही प्राप्त की जा सकती है, जैसे डोर लॉक होने, रफ्तार, कैमरे की सहित अन्य जानकारियां. सहायक महिला लोको पायलट रूबी ने कहा कि इंजन ट्रेन से ही जुड़ा होता है, जिससे अधिकतम रफ्तार हासिल करने में आसानी होती है. यही वजह है कि यह ट्रेन शताब्दी से भी ज्यादा तेज चलती है. इंजन के आगे सुरक्षा के लिए फाइबर प्लास्टिक से बना डिटैचेबल नोज कवर लगा होता है़.
Patna howrah vande bharat: बिहार में अब दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगी है. पहले पटना-रांची के बीच और अब पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों के लिए उपलब्ध है. रविवार को उद्घाटन समारोह में बिहार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए सभी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
Patna howrah vande bharat: 26 सितंबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत में आम लोग सफर कर सकेंगे. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. पटना-हावड़ा के बीच 532 किमी की दूरी यह ट्रेन महज 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी. मौजूदा सुपर फास्ट ट्रेनों की तुलना में यह लगभग डेढ़ घंटा कम समय लेगी बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छहदिन चलेगी़ एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया करीब 2700 व चेयरकार का करीब 1500 रुपये है. इसमें कैटरिंग सर्विस चार्ज शामिल है.
Patna howrah vande bharat: वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ट्रैक पर भी लोगों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा.अलग-अलग जगहों पर स्टाॅपेज के बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य के लिए निकलती गयी.
Patna howrah vande bharat: एक्जिक्यूटिव श्रेणी की सीट लाल से नीले रंग की अब कर दी गयी है. इस ट्रेन में अब बुकिंग शुरू कर दी गयी है. साढ़े छह घंटे में यह ट्रेन पटना से हावड़ा पहुंचेगी.
Patna howrah vande bharat: वंदे भारत ट्रेन का लुक बेहद शानदार और लुभावना है. सफेद और नीले रंग में इस ट्रेन की खुबसुरती ही अलग दिखती है. इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं. बेहतर रोशनी के लिए बल्ब का पावर बढ़ाया गया है, नये हैंडल लगाए गए हैं.
Patna howrah vande bharat: वंदे भारत ट्रेन में अब सीट और आरामदायक बनाए गए हैं. यात्रियों को पैर फैलाने को अब ज्यादा जगह मिल रही है. वहीं अगर आप मोबाइल चार्ज करने की चिंता में हैं तो निश्चिंत रहिए. ट्रेन में चार्जर प्वांइट सीट के नीचे दिये गये हैं.