24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की हंटर क्वीन गिरफ्तार, मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लेकर करती थी स्टंट

पकड़ी गयी हंटर गर्ल पर 30 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है और एक साल के लिए बाइक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है. पटना पुलिस लड़की और उसके परिजन से पूछताद कर रही है.

पटना. पटना के मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लेकर खतरनाक स्टंट करने वाली हंटर क्वीन को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्टल के साथ लहरिया कट बाइक चलाते दिखी थी. पकड़ी गयी हंटर गर्ल पर 30 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है और एक साल के लिए बाइक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है. पटना पुलिस लड़की और उसके परिजन से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी.

लड़की के हैं 1 लाख 75 हजार फॉलोअर्स

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हंटर क्वीन नाम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में एक लड़की लहरिया कट बाइक चलाती नजर आ रही थी. पटना के मरीन ड्राइव पर हैरतअंगेज़ स्टंट करने वाली लड़की ने वीडियो बनाकर “हंटर क्वीन” नाम से इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर उसे अपलोड किया था. वीडियो में लहरिया गर्ल बाइक पर स्टंट करती नजर आयी थी और उसके हाथ में पिस्टल भी दिखा था. लहरिया गर्ल हैरतअंगेज करतब करती और फर्राटे भरती दिखी थी. उसे को ना तो अपनी फिक्र है और ना ही दूसरों की ही कोई परवाह थी. इंस्टाग्राम पर इस हंटर क्वीन की आईडी से पिस्टल के साथ वीडियो के अलावा भी कई वीडियो हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 1 दिन पहले डाला गया है। जिसे 31 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. इस आईडी पर 1 लाख 75 हजार फॉलोअर्स हैं. उसकी हरकत को सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई हैरान रह गया था.

एक साल का रजिस्ट्रेन रद्द करने की कार्रवाई

हंटर क्वीन के नाम से वायरल इस वीडियो को देखकर पटना पुलिस भी हैरान रह गयी थी. पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही थी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करायी जाएगी. एसपी के आदेश पर पुलिस ने वीडियो की जांच की और हंटर गर्ल को धर दबोचा. पटना पुलिस ने कहा है कि नाबालिग लड़की द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के लिए एमवी एक्ट के तहत 30 हजार रुपया जुर्माना लगाने के लिए जिला परिवन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. पुलिस ने कहा है कि बाइक को जब्त कर लिया गया है और उसका एक साल का रजिस्ट्रेन रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि लड़की के हाथ में जो हथियार दिखा था, वो पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर है.

सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग हुए थे हैरान

मरीन ड्राइव का वायरल वीडियो देख लोग हैरान रह गये थे. वायरल वीडियो में लड़की बाइक से लहरिया कट मारते दिख रही है. इसमें वह दोनों हाथ को बाइक के हैंडल से हटा लेती है, लेकिन बाइक स्पीड कम नहीं हो रही है. बाइक पर खड़े होकर स्टाइल मारते दिख रही है. वीडियो में लड़की 80 की स्पीड में बाइक को चलाते हुए दोनों हाथ छोड़कर पिस्टल नॉक करती नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर हंटर क्वीन नाम की आईडी से डाला गया है. लड़की के इस खतरनाक स्टंट का वीडियो अब काफी तेजी से लोग शेयर कर रहे हैं. इसे जानलेवा बता रहे हैं. इस दौरान कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती थी. इस वीडियो में बेपरवाह होकर बाइक चलाते दिख रही है. अपने साथ-साथ सड़क पर दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करते दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख लोग भी हैरान हैं. इसके बाद पुलिस भी एक्टिव हुई. पटना पुलिस अब इस स्टंट गर्ल ‘हंटर क्वीन’ गिरफ्तार कर चुकी है.

डीएसपी समेत पुलिस कई अधिकारी रहते हैं तैनात

लोगों का कहना है कि आज के युवाओं में सोशल मीडिया का काफी क्रेज है. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए तरह-तरह के कारनामे कर रहे हैं. रील्स बनाने के चक्कर में युवा खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. रील्स बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान भी चली जा रही है. वहीं, मरीन ड्राइव पर बाइकर्स के आतंक से वहां घूमने वाले लोग काफी परेशान होते हैं. मरीन ड्राइव पर कई बड़ी सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है. यह सब तब हो रहा है जब अटल पथ पर लहरिया कट बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए डीएसपी समेत पुलिस कई अधिकारी तैनात किये गये हैं. चालान भी कटते हैं. इसके बावजूद हर दिन लहरिया कट बाइकर्स पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें