23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो मैनेजर की हत्या हो या बैंक लूट… बिहार पुलिस कैसे धोएगी दामन पर लगे दाग, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Patna indigo manager Rupesh Kumar Singh Murder news : बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या के बाद बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पर सवाल उठने लगा है. सहयोगी दल बीजेपी के नेता भी बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटना को लेकर बिहार पुलिस के अधिकारियों पर निशाना साध रही है. इधर, राज्य में पुलिसिया प्रयास के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है.

Bihar Crime News : बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या के बाद बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पर सवाल उठने लगा है. सहयोगी दल बीजेपी के नेता भी बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटना को लेकर बिहार पुलिस के अधिकारियों पर निशाना साध रही है. इधर, राज्य में पुलिसिया प्रयास के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. आइए जानते हैं बिहार के प्रमुख आपराधिक घटनाएं, जिसमें बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में हर दिन करीब नौ हत्या होती है. हत्या के मामले में पटना जिला टॉप पर है. पटना में पिछले 9 महीने में 159 लोगों की हत्या हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर गया जिला है, गया है में बीते 9 महीने में 138 हत्याएं हुई हैं, जबकि मुजफ्फरपुर जिला 134 हत्याओं के साथ तीसरे नंबर पर है.

आरा में राजद नेता की हत्या- 24 दिसंबर 2020 को आरा में राजद नेता रवि कुमार यादव की हत्या कर दी गई थी.अपराधियों ने रवि यादव की सर में गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

16 दिसंबर को बेगूसराय में अपराधियों ने बैंक लूट लिया. बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. हथियारों से लैस अपराधियों ने बेगूसराय के सरौंजा स्थित आइडीबीआइ शाखा में 6.65 लाख रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

दरभंगा में सोना लूट- दरभंगा में बीते एक महीने पहले सोना लूट हुई थी. पुलिस इस मामले में अब तक तमाम प्रयास के बाद भी जांच पूरी नहीं कर पाई है. न ही सोना का सुराग लगा पाई है. दरभंगा सोना लूट की जांच एसटीएफ और पुलिस कर रही है.

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट- बीते दिनों ही मुजफ्फरपुर मेंं बैंक लूट हुई थी. मुजफ्फरपुर के सकरा में अपराधियों ने बंधन बैंक से 17 लाख रुपये लूट लिया. हालांकि इस मामले को पुलिस सुलझाने का दावा भी कर रही है.

Also Read: Bihar News: अब इन जिलों का हिस्सा भी पटना जिले में, आज भागलपुर समेत इन जिले में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, कांग्रेस की बैठक में फाड़े गए कपड़े

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें