पटना को मधुबनी पेंटिंग के बाद अब अलग-अलग थीम की चित्रकारी से बनाया जा रहा खूबसूरत, आप भी देखें तस्वीरें
पटना स्वच्छ और सुंदर दिखे इसके लिए पटना की दीवारों पर पहले मधुबनी पेंटिंग की गई थी. वहीं अब शहर के प्रमुख मार्गों की दीवारों को थीम बेस्ड पेंटिंग से सजाया जा रहा है. हम आपको आज पटना की दीवारों पर की गई इन्हीं तस्वीरों को दिखा रहे हैं...
![पटना को मधुबनी पेंटिंग के बाद अब अलग-अलग थीम की चित्रकारी से बनाया जा रहा खूबसूरत, आप भी देखें तस्वीरें 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1f3f0bc3-def1-4bd0-b417-403139062e70/22pat_30_22082023_2.jpg)
बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने के लिए शहर में कई कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शहर के सभी मुख्य मार्गों की दीवारों पर खूबसूरत व मनमोहक पेंटिंग कराई जा रही है.
शहर में विभिन्न संस्थाओं की दीवारों पर शिक्षा, स्वच्छता, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित अलग-अलग चित्रकारी नजर आ रही है. कई दीवारों पर शिक्षा, तो कई दीवारों पर टेक्नोलॉजी, तो कुछ स्थलों पर स्वच्छ भारत मिशन के साथ अलग-अलग थीम पर चित्रकारी की जा रही है.
शहर में पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश तो दिया ही जा रहा है. साथ ही जलीये जीव को भी संरक्षित करने का संदेश दिया जा रहा है.
शहर की दीवारों पर पेंटिंग का यह कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी पटना के सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा है. शहर को सुंदर बनाने के लिए दीवारों पर चित्रकारी भी की जा रही है.
सौंदर्यीकरण के लिए चित्रकारी करने की योजना जारी है. कई जगहों पर काम अंतिम चरण में है. स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए शहर की पहचानों को भी सार्वजनिक जगहों पर चित्रित किया जायेगा.
इस मिशन के तहत शहर में वाॅल पेंटिंग के जरिए स्वच्छता के संदेश, नारे भी लिखवाये जायेंगे. अभी यह काम शुरू हो गयी है. अलग-अलग प्रकार की वाॅल पेंटिंग करवायी जा रही है.
शहर को सुंदर बनाने में युवाओं का काम सराहनीय है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग थीम पर पेंटिंग से शहर को सुंदर बनाया जा रहा है.
एएन कॉलेज की बाउंड्रीवाॅल पर शिक्षा से संबंधित चित्रित किया गया है. स्वच्छता अभियान को लेकर भी कई पेंटिंग की गयी है. राहगीरों को सफाई रखने की सीख देने के लिए कई चित्रकारी भी की गयी है.
खेल परिसर में भी काम चल रहा है. यहां स्पोर्ट्स को लेकर पेंटिंग बनाया जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय के दिवारों पर शिक्षा व मरीन ड्राइव पर सौंदर्यीकरण से संबंधित पेंटिंग की गई है.
अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग थीम पर पेंटिंग हुई है. लाइब्रेरी व एजुकेशन से संबंधित पेंटिंग के साथ शिक्षा से संबंधित मूर्तियां भी लगायी गयी है.
पटना की दीवारों पर थीम आधारित पेंटिंग की जा रही है. एक पेंटिंग बनाने में आम तौर पर एक दिन से अधिक का समय लग रहा है. हालांकि यह पेंटिंग के साइज पर निर्भर करता है.
इससे पहले शहर को सुंदर बनाने के लिए मधुबनी पेंटिंग पर काम किया गया था. शहर की कई दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग बनाई गई थी. वहीं इस बार थीम बेस्ड पेंटिंग की जा रही है.