Loading election data...

Video: कृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयार है पटना का इस्कॉन मंदिर, गुरुवार को होगी बृज लीला

पटना के इस्कॉन मंदिर में गुरुवार के दिन सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू हो जाएगा .दोपहर में 12 से 7 बजे तक भगवान कृष्ण का अभिषेक मनाया जाएगा. शाम 7 बजे के बाद कृष्ण भगवान की रास-लीला कार्यक्रम शुरू होगा.

By Anand Shekhar | September 6, 2023 10:42 PM

पटना के iskcon मंदिर में कल मनाई जाएगी जन्माष्टमी, बृज लीला का भी होगा आयोजन। | Prabhat Khabar Bihar

पटना के इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि आज ग्रहस्थ लोगों की कृष्ण जन्माष्टमी हैं. वैष्णव समुदाय की जन्माष्टमी गुरुवार को हाेगी. जन्माष्टमी में इस बार इस्कॉन मंदिर में बाल लीला का आयोजन किया जाएगा. गुरुवार के दिन सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू हो जाएगा .दोपहर में 12 से 7 बजे तक भगवान कृष्ण का अभिषेक मनाया जाएगा. शाम 7 बजे के बाद कृष्ण भगवान की रास-लीला कार्यक्रम शुरू होगा. रात में बाल गोपाल की महाआरती की जाएगी उसके बाद श्री कृष्ण को छप्पन भोग से भोग लगाया जाएगा. देर रात भगवान कृष्ण का 151 चांदी के कलश से जन्म समारोह होगा. मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योगपति एल एन पोद्दार आने वाले है. इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने गुरुवार को 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की आने की बात कही है.

बुधवार को 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

बुधवार को सुबह से ही इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं की जांच कर रहे था. मंदिर प्रशासन का कहना था कि बुधवार को 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक आ चुके है.

इस्कॉन मंदिर व स्टेशन रोड पर एंटी स्नैचिंग टीम तैनात, महिला चोर गिरोह पर पैनी नजर

इस्कॉन मंदिर और स्टेशन रोड पर जन्माष्टमी को लेकर जुटने वाले कृष्ण भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि अपने-अपने इलाकों में वैसे मंदिरों पर विशेष ध्यान दें, जहां कृष्ण भक्तों की अधिक भीड़ जुटती है. उन्होंने इस्कॉन मंदिर और स्टेशन रोड के आसपास एंटी स्नैचिंग टीम को अलर्ट रहने को कहा है. कोई भी संदिग्ध महिला या पुरुष दिखाई दे, तो उससे पूछताछ करें. मालूम हो कि गुरुवार की रात कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी. इसी भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोर गिरोह की सदस्य श्रद्धालुओं के गले से चेन व अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो जाती हैं.

मंदिर के उद्घाटन के दौरान दर्जनों महिलाओं के गले से गायब हुई थीं चेन

इससे पहले इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के दौरान उमड़ी भीड़ में महिला चोर गिरोह की सदस्य शामिल हो गयी थीं. देखते ही देखते दर्जन भर महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब हो गयी थी. कार्यक्रम की शुरुआत में एक महिला ने कोतवाली थाने में गले से सोने की चेन गायब होने का मामला दर्ज कराया. इसके बाद देखते ही देखते दो दिन के भीतर दर्जन भर महिलाओं ने चेन व पर्स गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के महिला गिरोह की तीन महिलाओं को पकड़ा था. हालांकि तीनों के पास से कोई भी ज्वेलरी बरामद नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version