20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की सड़कों पर दिन भर जाम, देर शाम तक रेंगते रहे वाहन, ये रहा बड़ा कारण

पटना में सोमवार को भीषण जाम में फंसने के कारण लोगों के पसीने छूट गये. सुबह नौ बजे से जाम का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर शाम तक रहा. जाम की समस्या से पूरा पटना शहर दिन भर पैक रहा. गांधी मैदान, महेंद्रू, बेली रोड, राजाबाजार, स्टेशन आदि कई इलाकों में जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.

पटना में सोमवार को भीषण जाम में फंसने के कारण लोगों के पसीने छूट गये. सुबह नौ बजे से जाम का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर शाम तक रहा. जाम की समस्या से पूरा पटना शहर दिन भर पैक रहा. गांधी मैदान, महेंद्रू, बेली रोड, राजाबाजार, स्टेशन, बाकरगंज, नाला रोड आदि कई इलाकों में जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम में फंसे लोगों ने कहा कि आज कही भी ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखायी दी. यही कारण है कि लोग इधर-उधर से गाड़ी घुसा कर जाम कर रहे हैं, जिसके कारण घंटों लोग फंस रहे हैं.

स्कूली बच्चे व कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे

सबसे अधिक जाम गांधी मैदान, महेंद्रू और बाकरगंज रोड में लगा था. स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी घंटों फजीहत उठानी पड़ी. गांधी मैदान स्थित निजी स्कूल से अपनी बेटी को स्कूटी से लेकर जा रही महिला ने बताया कि डीएम आवास से कारगिल चौक आने में 30 मिनट से अधिक का समय लग गया. उन्हें महेंद्र पोस्ट ऑफिस के पास जाना है. अगर इसी तरह जाम रहा तो दो से तीन घंटे घर पहुंचने में लग जायेंगे. वहीं गांधी मैदान में उस वक्त हलचल मच गयी, जब एक एंबुलेंस जाम में फंस गया. करीब 20 मिनट इंतजार के बाद भी जब वाहनों की कतार टस से मस नहीं हुई तो एंबुलेंस से परिजन उतर गये खुद ही जाम छुड़ाने लगे. परिजन ने बताया कि मरीज का जांच कराने जाना है, लेकिन जाम के कारण काफी लेट हो गया.

आधा सड़क टेंपो चालकों ने घेरा

लोगों ने कहा कि आधा से अधिक सड़क गांधी मैदान में टेंपो चालकों ने घेर लिया है. ऊपर से बड़ी-बड़ी बसें, जिसे निकलने में काफी परेशानी होती है. वहीं दूसरी ओर बेतरतीब तरीके से चलने वाले कुछ बाइक व कार सवार रांग साइड में जाकर जाम लगा दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें