जेठुली गोलीकांड: फतुहा के जेठुली में हुए गोलीकांड की घटना का एक 15 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह साफ तौर पर दिख रहा है कि एक तरफ दो पक्षों के बीच बवाल छिड़ा है और दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि अब मर्डर होगा…और तुरंत ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. गोलियां चलते ही दूर खड़ी पुलिस पीछे हट जाती है. देखते-ही-देखते भगदड़ मच गयी और पुलिस वहीं खड़ी होकर तमाशा देखती रह गयी. इसका नतीजा यह हुआ कि चार लोगों की मौत गोली लगने से हो गयी. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
वारदात स्थल के अपोजिट साइड से बना वीडियो
वीडियो को देखने से पता चलता कि पटना से फतुहा जाने के क्रम में स्टेट हाइवे की बायीं तरफ वारदात स्थल है, जहां पर उमेश राय, बच्चा राय और मुनारिक राय के गुटों के बीच मारपीट हुई थी, जबकि स्टेट हाइवे की दायीं तरफ कुछ दूर पर सात-आठ की संख्या में हथियार से लैस पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे. पुलिस वालों के पीछे से ही किसी शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया. इस कारण सामने हो रही घटना के साथ-साथ पुलिस वाले और कार्रवाई करने की जगह डर कर पीछे हटने की हरकत भी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो में बैकग्राउंड में दो लोगों की आवाज भी सुनाई देती है.
क्या था मामला
जेठुली इलाके में पार्किंग से गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर 19 फरवरी को ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें पांच लोगों को गोली लगी थी, जिनमें चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में सतीश यादव उर्फ बच्चा राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो दिन तक कई जगहों पर आगजनी हुई थी.