सावधान! पटना जंक्शन पर ऑटो लिफ्टर गैंग एक्टिव, जानें कैसे लोगों को बनाता है अपना शिकार

बिहार की राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग एक्टविट है. बताया जा रहा है कि लोगों को अपना निशाना जंक्शन पर बना रहा है. ये लोगों को पहले ऑटो में बैठा लेते हैं फिर किसी जगह ले जाकर मारपीट करके सामान और पैसे छिन लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 7:53 PM

बिहार की राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग ने एक घटना को अंजाम दिया है. ऑटो गैंग के अपराधियों ने सवारी को पटना जंक्शन से बैठाया और फिर कंकड़बाग की आरएमएस कॉलोनी स्थित गली में ले जाकर मारपीट कर सामान लूट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पोस्टल पार्क के गली नंबर तीन से ऑटो के साथ चालक और लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया. वहीं, दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपित अमन दास मूल रूप से नालंदा का रहने वाला है और वर्तमान में पोस्टल पार्क स्थित गली नंबर तीन में किराये के मकान रहता था. मामला 19 मई की देर रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ऑटो पर पहले से बैठे दो अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार बाहर से आये एक दंपती ने स्टेशन रोड से ऑटो पर बैठा. ट्रॉली और अन्य सामान देख कर ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने दंपती के पास जाकर ऑटो लगा दिया और पूछा कहां जाना है. दंपती ने बताया कि कंकड़बाग जाना है. अपराधियों ने कहा कि कंकड़बाग ही चलेंगे, जल्दी बैठिए सीट भर गया है. पीछे बैठे दो अपराधियों को यात्री बताकर कहा कि इन्हें भी कंकड़बाग जाना है. इसके बाद कंकड़बाग की आरएमएस कॉलोनी के पास एक सुनसान गली में ले गये. जब दंपती को शक हुआ और ऑटो रोकने के लिए कहा, तो पीछे दोनों अपराधियों ने मारपीट कर उनसे लूटपाट शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें ऑटो से धक्का देकर सड़क गिरा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
पूछताछ में कई और ऑटो चालकों के नाम आये सामने

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस तरह के अन्य गैंग के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी छानबीन चल रही है. जानकारी के मुताबिक वे 11 से 12 बजे के बाद पटना जंक्शन व करबिगहिया से वैसे यात्रियों को बैठाते हैं, जो बाहर से आये हों और उनके पास काफी सामान हो. उनके हर ऑटो में चालक के अलावा दो अन्य अपराधी यात्री के रूप में पीछे बैठे रहते हैं और घटना को अंजाम देते हैं. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बताया कि ये सभी कम उम्र के हैं और नशे की लत के लिए ये लूटपाट करते हैं.

Next Article

Exit mobile version