पटना जंक्शन पर एक्टिव टेंपो गैंग का शातिर गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगों को बनाता था अपना शिकार

ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने अभिनव आंनद को मारपीट कर जख्मी कर दिया और उनका मोबाइल फोन व अन्य सामान लेकर फरार हो गए था. मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फिर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर अंकित को पकड़ लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2023 1:08 AM

पटना शहर में सक्रिय ऑटो लिफ्टर या टेम्पो गैंग के नाम से प्रसिद्ध गिरोह के सक्रिय सदस्य अमित उर्फ अंकित को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने पकड़ लिया है. अंकित मूल रूप से मनेर के हाथी टोला का रहने वाला है. लेकिन यह जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में रहता है. इसने अपने साथियों के साथ 19 मई को सारण के दरियापुर के सुंदरपुर निवासी 25 वर्षीय युवक अभिनव आंनद को मारपीट कर जख्मी कर दिया और उनका मोबाइल फोन व अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फिर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर अंकित को पकड़ लिया गया. यह टेम्पो गैंग मुख्य रूप से पटना जंक्शन के आस-पास के इलाकों में अधिक सक्रिय रहता है.

युवक से मारपीट कर छिन लिया था मोबाइल 

अभिनव 19 मई को शताब्दी एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंचा. इसके बाद वह पटना जंक्शन से जीरो माइल जाने के लिए टेंपो से निकला. उस टेंपो में चालक सहित तीन लोग बैठे थे. इसी बीच चालक ने अन्य लोगों को टेंपो से उतार दिया और अभिनव को लेकर बाइपास की ओर निकला. इसके बाद 90 फुट रोड में जाने की बात कह कर शालीमार मोड़ के पास की एक गली में अभिनव को ले गया, जहां उसका मोबाइल फोन छीन लिया. अभिनव ने जब विरोध किया, तो लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल फोन व बैग लेकर बदमाश टेंपो से फरार हो गये.

गिरोह के अन्य सदस्य के लिए छापेमारी 

ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार होने के बाद अभिनव ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया था. सूत्रों का कहना है कि अमित ने अपने अन्य साथियों के नामों की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरोह के और भी लोग पकड़े जा सकते हैं.

Also Read: BPSC शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जल्द, शिक्षा विभाग ने ड्रॉफ्ट पर लगायी मुहर, STET को लेकर भी अधिसूचना जारी

Next Article

Exit mobile version