पटना. अति संवेदनशील रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन की सुरक्षा अब हाइटेक होने जा रही है. यात्रियों को कोई भी सामान ट्रेन में ले जाना है तो पहले उसकी चेंकिग करवानी होगी. यह सुविधा जंक्शन के दोनों छोर पर रहेगी. जांच के लिए मशीन मंगवायी गयी है. लगेज स्कैनर मशीन लगाने का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है. मशीन इंस्टॉल होने पर यात्रियों को स्टेशन पर लगेज ले जाने से पहले स्कैनर में इसका परीक्षण कराना होगा. दो मशीन होने की वजह से यात्रियों के सामान का भार भी कम रहेगा. जंक्शन पर पटना सहित पूरे बिहार से लाखों की संख्या में प्रतिदिन यात्री आते हैं.
मशीन के साथ लगेगा मेटल डिटेक्टर
स्कैनर मशीन के बाद ठीक बगल में मेटल डिटेक्टर भी लगाने का प्रावधान है. जो भी यात्री अपना बैग मशीन में रखेगा, उसकी साथ ही चेकिंग भी हो सकेगी. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस मशीन को चालू कर दिया जायेगा. बता दें कि कुछ साल पहले भी मशीन लगायी गयी थी, लेकिन मशीन खराब होने के बाद से यह सुविधा बंद कर दी गयी थी. अब नई मशीन आने के बाद एक बार फिर से यह सुविधा शुरू हो जाएगी.
क्या कहते हैं सीपीआरओ
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. यहां दो लगेज स्कैनर मशीन लग रही है. जो भी यात्री प्लेटफॉर्म एक या 10 से इंट्री करेंगे उसका सामान चेक किया जायेगा. इसके लिए अलग से सुरक्षा टीम मुस्तैद रहेगी. यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जायेगा.
Also Read: बिहार में जल्द लागू होगी नयी प्रदूषण नीति, कार्बन उत्सर्जन शून्य करने की होगी शुरुआत