Patna junction: पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी फरवरी महीने से लिफ्ट शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. यहां कुल चार लिफ्ट लगाने की योजना है.
पहले चरण में प्लेटफार्म एक और 10 पर जबकि दूसरे चरण में प्लेटफार्म संख्या- 2 और 4 पर लिफ्ट लगेगी. इस सुविधा से शारीरिक रूप से अक्षम, कमजोर तथा मरीजों को सहूलियत होगी. यहां बता दे कि जंक्शन पर पहले से एस्केलेरेटर की सुविधा है.
दानापुर मंडल में अभी केवल राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही लिफ्ट की सुविधा है. इसके अलावे पूर्व मध्य रेल के पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर 31 एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं. जबकि पटना में 04, धनबाद में 06, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर में क्रमशः 2-2 एस्केलेटर सहित और 14 एक्सेलेटर एस्केलेटर लगाने का कार्य प्रगति पर है. लिफ्ट के निर्माण की देखरेख का जिम्मा पटना के एईएन को दिया गया है. लिफ्ट लगाने में करीब 70 लाख खर्च किये जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लोहे का काम, बिजली वायरिंग, संरचना लगाने समेत अन्य काम लगभग पूरे हो गए हैं.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा दे रहा है. रेलवे के इस फैसले से वरिष्ठ नागरिक, महिला और दिव्यांगों को काफी फायदा होगा. एस्केलेटर के जरिए उन्हें एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में काफी सहूलियत होगी.