पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये निकाल घर लौट रही थी मां, बदमाशों ने छीन लिये
पटना में कंकड़बाग थाने के शालीमार मोड़ के पास अलंकार ज्वेलर्स के सामने बदमाशों ने शुक्रवार को इंदिरा नगर में रहनेवाली एक महिला अंजू देवी से एक लाख रुपये छीन लिये. अंजू बेटी की शादी के लिए बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रही थीं.
पटना में कंकड़बाग थाने के शालीमार मोड़ के पास अलंकार ज्वेलर्स के सामने बदमाशों ने शुक्रवार को इंदिरा नगर में रहनेवाली एक महिला अंजू देवी से एक लाख रुपये छीन लिये. अंजू बेटी की शादी के लिए बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रही थीं. अंजू के बयान के आधार पर कंकड़बाग थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना को कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया. अंजू के पति रवींद्र राय पलंबर का काम करते हैं और मूल रूप से शाहपुर थाने के भगवतीपुर के रहने वाले हैं.
Also Read: सावधान! पटना की सड़कों पर इस इलाके में घूम रहा है मोबाइल चोरों का गैंग, हर महीनें उड़ा रहे 67 लाख रुपये के फोन
कंकड़बाग थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर
पति रवींद्र राय के अनुसार, बेटी की तिलक 10 मार्च को है और सामान की खरीदारी के लिए पत्नी ने बैंक ऑफ इंडिया की कंकड़बाग से पैसे निकाले थे और बेटी के साथ घर की ओर लौट रही थीं. इसी दौरान अलंकार ज्वेलर्स के पास बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि बदमाशों ने अंजू देवी को बैंक के अंदर ही रकम निकालते देख लिया और फिर जब वह बाहर आयी, तो मौका देख बैग छीन कर फरार हो गये. इधर,पुलिस ने बैंक के अंदर से लेकर घटनास्थल के आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो बदमाशों की तस्वीरें आयी हैं.
ऑटो में पर्स से निकाले 26 हजार व एटीएम कार
आशियाना नगर रामनगरी सेक्टर तीन की रहने वाली महिला कुमारी शुभम सिन्हा के पर्स से ऑटो में एक अन्य महिला ने 26 हजार नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात निकाल लिये. इस संबंध में कुमारी शुभम सिन्हा ने दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. महिला ने बताया कि वह महावीर वात्सल्य अस्पताल कुर्जी के पास दीघा मोड़ जाने के लिए टेंपो पर बैठी थी. इस दौरान पहले से बैठी महिला ने पर्स को निकाल लिया.