Loading election data...

Weather: बिहार के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, घर से निकलने से पहले जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अलर्ट सोमवार की देर रात ग्यारह बजे तक के लिए जारी किया है. यानी इस अवधि के दौरान प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में मूसलाधार भी बारिश हो सकती है. विभाग की ओर से जारी ताजा अलर्ट अगर सही साबित हुई तो यह खबर किसानों और आमलोगों राहत भरी हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 9:01 AM

बिहार में कमजोर पड़े मानसून में तेजी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस अवधि में प्रदेश के लगभग हर जिले में मूसलाधार व कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में काफी कम बारिश हुई

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत राज्य भर में हवा के तेज प्रवाह के चलते बादल ज्यादा देर एक जगह पर नहीं ठहर पा रहे हैं. इस वजह से मानसून भी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि शनिवार को पटना समेत सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, शेखपुरा व अन्य जिलों में हुई बारिश हुई थी. इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली

मानसून के दोबारा एक्टीव होने की संभावना

बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार में 21 जुलाई के बाद से बारिश की रफ्तार कम होने की बात कही थी. इससे खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, विभाग ने पूर्व में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्‍य रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 28 जुलाई से दोबारा मॉनसून एक्टिव होने की संभावना जताई है

IMD के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा इस महीने अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गई. इस कारण ऐसे में बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में कम बारिश होने की संभावना है. जबकि जून महीने में बिहार के अंदर बारिश का आंकड़ा सामान्य से ऊपर था. इस हफ्ते कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने के बावजूद ज्यादतर जिलों में आंकड़ा सामान्य तक नहीं पहुंच पाया है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बारिश की 45 फीसदी कमी है. हालांकि यह आंकड़ा पड़ोसी राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से कम है.

Next Article

Exit mobile version