कोरोना वैक्सीनेशन में पटना ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 56880 ने लोगों ने लिया टीका
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार को पटना ने राज्य भर में एक नया रिकाॅर्ड बनाया है. सोमवार को जिले में 56,880 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य के किसी जिले में एक ही दिन में इतने लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है.
पटना. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार को पटना ने राज्य भर में एक नया रिकाॅर्ड बनाया है. सोमवार को जिले में 56,880 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य के किसी जिले में एक ही दिन में इतने लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है. पटना के लिए यह अब तक का सबसे ज्यादा वैक्सीन लेने वाला रिकाॅर्ड बन गया है.
सोमवार को जिला प्रशासन ने 43500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था और लक्ष्य से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. बारिश और खराब मौसम के बावजूद लोग वैक्सीन लेने के लिए अपने घरों से निकले. कुल 51786 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. वहीं 5094 लोगों ने इसकी दूसरी डोज ली.
वैक्सीन लेने वालों में युवा वर्ग सबसे आगे था. 18 से 44 आयु वर्ग के 39,915 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 561 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. 45 से 59 आयु वर्ग में 10205 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 3709 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली.
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1579 ने पहली और 580 ने दूसरी डोज ली है. जिले में इसके साथ ही अब तक 15,00,571 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है जिसमें 11,44,893 लोगों ने इसकी पहली और 3,55,678 लोगों ने इसकी दूसरी डोज ली है.
की गयी थीं व्यापक तैयारियां
सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में व्यापक तैयारियों और रणनीति के साथ जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की टीमों ने आपसी सहयोग के साथ काम किया. जिले के विभिन्न सेंटरों पर कई टीमें तैनात की गयी थीं. कुल 360 टीमों को इस मेगा वैक्सीेनशन अभियान में लगाया गया था.
Posted by Ashish Jha