27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के महावीर मंदिर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की पूजा, सपरिवार किया इस कवच का पाठ

पटना के महावीर मंदिर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगातार दूसरे साल पटना के महावीर मंदिर आए. पूर्वी द्वार पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति कोविंद के साथ पहुंचे रामनाथ कोविंद का स्वागत किया.

पटना के महावीर मंदिर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगातार दूसरे साल पटना के महावीर मंदिर आए. पूर्वी द्वार पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति कोविंद के साथ पहुंचे रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. वहां से कोविंद सपरिवार मुख्य गर्भगृह पहुंचे. हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन किए, सिर नवाया. महावीर मंदिर के पुजारी ब्रह्मदेव दास और अवधेश दास ने उन्हें शॉल भेंट किया. चंदन-टीका भी लगाया. आचार्य किशोर कुणाल ने पुरोहित बनकर कोविंद परिवार को महावीर मंदिर से प्रकाशित हनुमत् कवचम् का पाठ कराया.

जब भी वक्त मिला फिर आउंगा: कोविंद

इस अवसर पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने पूर्व प्रथम महिला सविता कोविंद को माता जानकी उद्भव की प्रतीक प्रतिमा भेंट की. रामनाथ कोविंद ने आचार्य किशोर कुणाल से महावीर मंदिर न्यास की ताजा गतिविधियों की जानकारी ली. किशोर कुणाल ने रामनाथ कोविंद को बच्चों के इलाज के लिए बन रहे नये कैंसर अस्पताल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू हो रहे नये विशिष्ट अस्पताल और सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित जानकी कुंड में बननेवाले जानकी जन्मस्थान मंदिर की जानकारी दी. महावीर मंदिर न्यास की ओर से ये कार्य किये जा रहे हैं. हनुमानजी के दोनों विग्रहों का दर्शन, पूजन और ध्यान के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि राज्यपाल रहते महावीर मंदिर में आता था. राष्ट्रपति बनने के बाद भी आया. फिर जब-जब मौका मिलेगा आता रहूंगा.

एक साल बाद आए, दोगुनी देर रूके

राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद पिछले साल 22 अक्तूबर को महावीर मंदिर आए थे. तब भी सुबह तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद आए, इस बार भी वैसा ही हुआ. राष्ट्रपति के रूप में पहली बार आए रामनाथ कोविंद तब महावीर मंदिर में 20 मिनट रूके थे. इस बार 45 मिनट से अधिक समय तक रहे. इस बार मंदिर का निचला तल और मंदिर का बाहरी परिसर भक्तों से खाली रखा गया था. आते और ज्यादा समय उन्होंने मंदिर के बाहर और मंदिर के ऊपरी तल्लों पर मौजूद भक्तों और नागरिकों का अभिवादन किया. बिहार का राज्यपाल रहते हुए रामनाथ कोविंद अक्सर महावीर मंदिर आया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें