रामनवमी में पटना के महावीर मंदिर में ड्रोन से फूलों की बारिश, कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
रामनवमी का पटना के महावीर मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है. मंदिर की तरफ से बताया जा रहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नयनाभिराम नजारा देखने को मिलेगा.
रामनवमी (Ramnavmi) का पटना के महावीर मंदिर (Patna Hanuman Mandir) में भव्य आयोजन किया जा रहा है. मंदिर की तरफ से बताया जा रहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नयनाभिराम नजारा देखने को मिलेगा. रामनवमी के दिन महावीर मंदिर के आंगन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म के अवसर पर ड्रोन से फूलों की बारिश की जाएगी. वहां ऐसा नजारा होगा जैसे त्रेतायुग में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म के अवसर पर देवलोक से देवी-देवताओं ने पुष्पवर्षा की थी.
दोपहर 12 बजे से होगा जन्मोत्सव का कार्यक्रम
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोनों से महावीर मंदिर के शिखरों, ध्वजों एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा करायी जाएगी. इस चार घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मंदिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी. जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर होगा. पिछले साल पहली बार रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में एक ड्रोन से कुछ देर के लिए फूलों की बारिश करायी गयी थी. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर में दोपहर 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव होगा. परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे पूजन प्रारंभ होगा. मध्याह्न भगवान की जन्म आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
Also Read: Chaiti Chhath Puja 2023: भगवान भास्कर को आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य, छठ व्रत पर जानें अर्घ्य देने का सही समय
अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक उपस्थिति
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक भीड़ पटना के महावीर मंदिर में होती है. इस बार चार लाख से अधिक भक्तों के महावीर मंदिर में आने की संभावना है. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. भक्तों को नैवेद्यम सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए महावीर मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक नैवेद्यम के 12 काउंटर लगाए जाएंगे. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी आयोजन के व्यापक प्रबंधन पर अलग से जानकारी दी जाएगी.