18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अब ऑटो पर नाम, पता, मोबाइल नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर लिखना अनिवार्य

पटना में यातायात नियम का पालन करवाने के लिए लगातार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. ऑटो चालकों का भी अब कैमरे से चालान काटा जायेगा. जल्द ही यह कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

ऑटो के जरिये लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने एक नया निर्देश जारी किया है. अब ऑटो चालकों को ऑटो पर नाम, पता, मोबाइल नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा थाना का भी नाम लिखना होगा. पुलिस ने अब ऑटो चालकों की निगरानी शुरू कर दी है. पटना में यातायात नियम का पालन करवाने के लिए लगातार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. ऑटो चालकों का भी अब कैमरे से चालान काटा जायेगा. जल्द ही यह कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. यही नहीं अगर ऑटो चालक जहां-तहां अपनी गाड़ी को खड़ा कर सवारी बैठायेंगे या उतारेंगे, तो उस पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. ट्रैफिक एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी ऑटो चालक अपने-अपने रूट में ऑटो चलाएं और जहां-तहां ऑटो को खड़ा ना करें.

किस रूट में कितने ऑटो, डाटाबेस हो रहा तैयार

मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस डाटाबेस तैयार कर रही है, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस रूट में कितने ऑटो चल रहे हैं. सभी ऑटो चालकों का मोबाइल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन नंबर यातायात पुलिस के पास मौजूद रहेगा. जिस रूट का परमिट है, उसी रूट में ऑटो चलना अनिवार्य होगा. यातायात पुलिस एक नयी पहल भी की है. जो ऑटो चालक नियम के साथ ऑटो चलाएंगे, उन्हें महीने के अंत में पुरस्कृत भी किया जायेगा.

ट्रैफिक एसपी ने कहा-नंबर का खींच लें फोटो

ट्रैफिक एसपी ने यात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि अगर वह ऑटो पर बैठ रहे हैं, तो नंबर का फोटो खींच लें या नोट कर लें. ऑटो में सवार होने से पहले चालक का नाम पता मोबाइल नंबर जरूर देख लें, हो सके तो मोबाइल से उसका फोटो भी खींच लें. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि पिछले छह महीने के अंदर कई ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें