जेपी गंगापथ पर भद्र घाट से आगे पटना घाट तक मार्च में आवागमन चालू हो जायेगा. भद्र घाट से आगे बचे हुए 12 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम तेजी से हो रहा है. यह काम पूरा होने के बाद पटना घाट तक लोगों को आवागमन की सुविधा होगी. जेपी गंगापथ पर दीघा से पटना घाट के बीच 17 किमी की दूरी 20 से 25 मिनट में पूरी होगी. सूत्र ने बताया कि भद्र घाट के पास से आगे एक किमी में काम बचा है. इसमें 400 मीटर काम पूरा हो गया है. अब 600 मीटर में सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम होना है.
Also Read: Bihar weather Update: बिहार में ठंड ने दी दस्तक, कोहरे की चादर में लिपटा पटना…
भद्रघाट से पटना घाट के बीच 12.5 किमी से 17 किमी के बीच साढ़े चार किमी की दूरी में 91 स्पैन तैयार हैं. इनमें 79 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाया जा चुका है. सिर्फ 12 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. सूत्र ने बताया कि फरवरी के अंत तक बचे हुए स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो जायेगा. भद्र घाट के पास 12.5 किमी से 13.5 किमी के बीच निर्माण नवयुगा एजेंसी कर रही है. इस हिस्से में सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है, जबकि 13.5 किमी से 17 किमी के बीच जेपी गंगापथ का निर्माण सिंघला कंपनी कर रही है. इस हिस्से में सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. सड़क पर अलकतरा का काम पूरा हो गया है.
पटना घाट तक काम पूरा होने पर दीघा से पटना घाट के बीच 17 किमी में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. लोगों को अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं पड़ेगा. पटना सिटी के साथ-साथ उत्तर व दक्षिण बिहार की ओर जाने में भी सहूलियत होगी. अभी दीघा से गायघाट तक 12.5 किमी तक आवागमन चालू है.