पटना में गंगा नदी के किनारे बने मरीन ड्राइव की तर्ज पर दरभंगा में भी बागमती नदी के किनारे को विकसित किया जायेगा. नदी किनारे मरीन ड्राइव की तरह पाथ वे बनाया जायेगा. बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने शनिवार को बहादुरपुर प्रखंड की सिमरा-नेहालपुर पंचायत के चतरिया गांव में बागमती नदी किनारे वन रहे पक्का घाट के निरीक्षण के दौरान यह बात कही. उन्होंने विभाग की ओर से कराए जा रहे पक्का घाट व पेवर ब्लॉक के कार्य को देखकर प्रसन्नता जाहिर की.
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम खत्म करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एक सप्ताह के अंदर काम पूर्ण कर लिया जायेगा. मंत्री ने 15 जुलाई तक काम पूरा करने को कहा. संजय कुमार झा ने विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद से घाट को और अधिक विकसित करने को कहा है. चतरिया गांव शहरी क्षेत्र ही है. मरीन ड्राइव की तरह इसे अगर बना दिया जाय, तो आसपास के लोगों को टहलने के लिए बेहतर विकल्प मिल जाएगा.
संजय कुमार झा ने अधिकारियों से इसके आसपास के इलाकों को हरा-भरा करने की दिशा में पौधे लगाने का निर्देश दिया. कहा कि घाट के आसपास पेड़-पौधे लगाने से लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा. प्रदूषण पर भी लगाम लगेगा. अधिकारियों को घाट को और अधिक समतल करने को कहा. बताया कि घाट के समतल होने पर लोग आसानी से टहल सकेंगे.
निरीक्षण के दौरान वार्ड सदस्य गंगेश मिश्र ने मंत्री को सुझाव दिया कि घाट के ऊपर लगाए जा रहे पेवर ब्लॉक की जगह पर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना बेहतर है. इसपर मंत्री ने हामी भरते हुए अधिकारियों को इसका एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया. मौके पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, ग्रामीण बचनू झा, मनोहर झा, प्रदीप झा, मोहन यादव, रोहित, भागीरथ झा आदि मौजूद थे.