22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सोने और चांदी के दाम में बदलाव, खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान, जानें बाजार रेट

पटना में बुधवार की तुलना में आज सोने का भाव 130 रुपये अधिक है. वहीं, एक किलो ग्राम चांदी का रेट 63 हजार 610 रुपये रहा. पटना में बुधवार को सोने का भाव 49,170 रुपये और चांदी का भाव 63,220 रुपये था.

सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. पटना के बोरिंग रोड में 10 ग्राम सोने का भाव 49,300 रुपये रहा. वहीं, बुधवार की तुलना में आज 130 रुपये अधिक है. वहीं, एक किलो ग्राम चांदी का रेट 63 हजार 610 रुपये रहा. पटना में बुधवार को सोने का भाव 49,170 रुपये और चांदी का भाव 63,220 रुपये था.

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी

24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसके गहने नहीं बनते है. क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है. जानकारी के अनुसार ज्वैलरी के लिए अधिकतर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है.

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता. जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे सोने की शुद्धता की जानकारी सही मिलती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें