पटना के मसौढ़ी और धनरूआ में खाली सीटों पर ‘पंच’ चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, जल्द होगा तिथि का ऐलान

पटना जिला के मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड में अभी भी कई ऐसे पंचायत हैं, जहां पंचायत प्रतिनिधियों की खाली पद पड़े हुए हैं. इन सीटों पर चुनाव कराने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. जल्द तिथि की ऐलान हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 6:24 PM

पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. पटना हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी है. इसके बाद विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. वहीं, पटना जिले के मसौढ़ी में पांच पंच के पद और धनरूआ में एक पंच के पद खाली है. पंचायत चुनाव नामांकन के समय कुल 5 पंचायतों में नामांकन नहीं हुआ था. जिसके कारण यह पद काफी दिनों से खाली पड़ा था. खाली पदों पर अब चुनाव की तैयारी पटना जिला प्रशासन कर रहा है. हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

मसौढ़ी और धनरूआ में ये पंच पद है खाली

मसौढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मसौढ़ी में पांच पंच के पद और धनरूआ में एक पंच के पद खाली है. यहां भैसवां पंचायत के वार्ड नंबर 12, तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1, बारा पंचायत के वार्ड नंबर 05, शाहाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 10 में चुनाव के समय नामांकन ही नहीं हुए थे. इसके अलावा निशियावान पंचायत के वार्ड नंबर 2 में चुनाव के बाद पंच की हत्या कर दी गई थी. जिसके लिए भी पंच के पद पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

बता दें कि पटना जिला के मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड में अभी भी कई ऐसे पंचायत हैं, जहां पंचायत प्रतिनिधियों की खाली पद पड़े हुए हैं. मसौढ़ी में कुल पांच और धनरुआ में एक पंच का पद खाली है. पिछली बार पंचायत चुनाव नामांकन के समय कुल 5 पंचायतों में नामांकन नहीं हुआ था. जिसके कारण यह पद काफी दिनों से खाली पड़ा था. जिसके लिए खाली पदों पर अब चुनाव की तैयारियां पटना जिला प्रशासन कर रहा है. मसौढ़ी में पंचायत प्रतिनिधियों के पदों पर चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं.

Next Article

Exit mobile version