Bihar Weather Forecast: सावन में मॉनसून पर ब्रेक: अगले 48 घंटे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा तापमान

Bihar Weather Forecast Live: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. पहले लोग बारिश के लिए तरस रहे थे. लेकिन, इसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जानिए बिहार में मौसम का हाल क्या है. बिहार में मानसून ने अब धीरे-धीरे अपने लय में आना शुरु कर दिया है. कई जगहों पर बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 11:03 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Weather Forecast Live: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. पहले लोग बारिश के लिए तरस रहे थे. लेकिन, इसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जानिए बिहार में मौसम का हाल क्या है. बिहार में मानसून ने अब धीरे-धीरे अपने लय में आना शुरु कर दिया है. कई जगहों पर बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया.

लाइव अपडेट

चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा तापमान

मौसम के लिहाज से चिंता की बात यह है कि सावन के महीने में बिहार में मॉनसून पर ब्रेक है. आइएमी इसे ड्राइ स्पैल की संज्ञा दे रहा है. यह स्थिति अगले चार दिन तक बनी रह सकती है. मॉनसून कमजोर होने से दिन और रात के तापमान में इजाफा हो गया है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. आइएमडी के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक इजाफा होने की संभावना है. मंगलवार को दिन में आसमान साफ दिखा. बादल भी थे तो वह बिल्कुल सफेद, जिनसे बारिश की संभावना दूर-दूर तक नहीं होती है. प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस नवादा में दर्ज किया गया है.

34 प्रतिशत से कम हुई बारिश

बिहार में बारिश की किल्लत हो गई है. 17 जुलाई तक के आंकड़े के अनुसार प्रदेश में 34 प्रतिशत से कम बारिश हुई है.361.6 मिमी बारिस होनी चाहिए थी. लेकिन 237.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

बिहार के करीब से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन

बिहार के करीब से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है. इससे अगले कुछ दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है

बाढ़ का असर मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस रद्द

मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15001) सोमवार को रद्द रही. इससे इस ट्रेन से जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हुई. बताया जाता है कि बाढ़ के कारण देहरादून से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेन रविवार को नहीं आयी. इस कारण सोमवार को दोपहर दो बजे खुलने वाली ट्रेन को रद्द करना पड़ा. बार-बार इस ट्रेन के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को अनाउंसमेंट काउंटर की तरफ से दी जा रही थी. हालांकि, अलग-अलग रेलवे से जुड़ी कई एप पर राप्ती गंगा एक्सप्रेस के दोपहर दाे बजे की बजाय शाम साढ़े बजे खुलने की समय बताया जा रहा था. इससे यात्री काफी कंफ्यूज रहे. इधर, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से आने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंची.

मुजफ्फरपुर में बादल मंडराने के बाद भी नहीं हुई बारिश

मुजफ्फरपुर जिले में मॉनसून की सक्रियता कम हो गयी है. सोमवार को दिन-भर आसमान में बादल मंडराने के बाद भी बारिश नहीं हुई. धूप व छांव की स्थिति बनी हुई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. दूसरी ओर धीरे-धीरे फिर से उमस का लेवल बढ़ने लगा है. बीते तीन दिनों से पारा की स्थिर बना है. मौसम विभाग के रिकाॅर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि बीते रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस था.

नदियों के बढ़े जलस्तर से बाढ़ का खतरा, बारिश की चेतावनी

नदियों के बढ़े जलस्तर से बाढ़ का खतरा है. बारिश की चेतावनी है.

बिहार में मानसून सक्रिय, नदियों का बढ़ा जलस्तर

बिहार में मानसून सक्रिय है. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

बिहार के तीन जिलों में ठनका की चेतावनी, बारिश का भी अनुमान

बिहार के तीन जिलों पटना, वैशाली और सीतामढ़ी में ठनका की चेतावनी है. बारिश का भी अनुमान है.

पटना और सीतामढ़ी में ठनका को लेकर अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

पटना, वैशाली और सीतामढ़ी में अगले तीन घंटे के लिए ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

पटना में दो डिग्री तक गिरा तापमान

पटना में दो डिग्री तक तापमान गिरा है.

बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट, वर्षा को लेकर चेतावनी

बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट आई है. वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

दक्षिण बिहार के कई जिलों में हुई भारी बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत

दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हुई. इसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

मंगलवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मंगलवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.

पटना में ठनका को लेकर चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

पटना में ठनका को लेकर चेतावनी है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में भी अलर्ट है.

राज्य के कई जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन के आसार, तापमान में गिरावट दर्ज

राज्य के कई जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन के आसार है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

राजधानी में बारिश को लेकर अलर्ट, देखें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

18 जुलाई को पटना का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान - 27 डिग्री सेल्सियस

19 जुलाई पटना का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान - 28 डिग्री सेल्सियस

20 जुलाई को पटना का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान - 28 डिग्री सेल्सियस

21 जुलाई को पटना का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान - 29 डिग्री सेल्सियस

पटना समेत 19 जिलों में ठनका का अलर्ट, बारिश को लेकर विभाग ने दी चेतावनी

पटना समेत 19 जिलों में ठनका का अलर्ट है., बारिश को लेकर भी मौसम विभाग नेे चेतावनी दी है.

Exit mobile version