पटना मेयर पद की उम्मीदवारों के पास बैंकों में जमा राशि कम, सोने की ज्वेलरी ज्यादा
पटना नगर निगम के लिए शनिवार को जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया, उनमें किसी के पास सवा किलो सोना है, तो कोई पजेरो से स्काॅर्पियो तक चारपहिया वाहनों के मालिक हैं. मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली नूतन कुमारी ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें मुताबिक उनके पास कृषि और शहरी भूमि शून्य है.
पटना. पटना नगर निगम के लिए शनिवार को जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया, उनमें किसी के पास सवा किलो सोना है, तो कोई पजेरो से स्काॅर्पियो तक चारपहिया वाहनों के मालिक हैं. मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली नूतन कुमारी ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें मुताबिक उनके पास कृषि और शहरी भूमि शून्य है. उनके पास कोई भवन और वाहन भी नहीं है. मात्र 60,500 रुपये कैश है. हालांकि वह 1,250 ग्राम सोने की मालकिन हैं.
महजबीं इस बार मेयर का चुनाव लड़ रही हैं
वहीं, पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी व पार्षद रही महजबीं इस बार मेयर का चुनाव लड़ रही हैं. उनके पास 30 हजार नकद और खाते में 115352 रुपये जमा हैं. पांच जगहों पर इनकी जमीन है, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 33 लाख 91 हजार रुपये है. इसके अलावा वह 300 ग्राम सोना व 300 ग्राम चांदी और पजेरो, स्कूटी और स्कार्पियो की मालकिन हैं.
उम्मीदवारों का संपत्ति ब्योरा: विनिता वर्मा
मेयर पद की उम्मीदवार विनीता वर्मा के पास कृषि भूमि और शहरी भूमि नहीं है. इनके पास करीब 50 लाख रुपये का मकान है. इनके पास 1.14 लाख कैश है, जबकि बैंक बैलेंस मात्र 200 रुपये है. कोई फिक्स डिपोजिट नहीं है. आभूषणों में सिर्फ गले की एक चेन व चार पीस बाला हैं.
उम्मीदवारों का संपत्ति ब्योरा: रानी कुमारी
पटना नगर निगम में मेयर पद के लिए नामांकन कराने वाली रानी कुमारी की अचल संपति में इनके पास कृषि और शहरी भूमि नहीं है. इनके पास अपना भवन भी नहीं है. चल संपति में इनके पास मात्र 11 हजार रुपये हैं. इनके पास शेयर या कोई आभूषण भी नहीं है.
उम्मीदवारों का संपत्ति ब्योरा: आरती सिंह
मेयर पद पर नामांकन करने वाली आरती सिंह के पास कृषि भूमि या शहरी भूमि नहीं है और न ही अपना कोई भवन है. इनके पास मात्र 15,000 रुपये नकद और बैंक में 2267 रुपये जमा है. इनके पास 50 ग्राम के आभूषण हैं.
उम्मीदवारों का संपत्ति ब्योरा: बबीता कुमारी
मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली बबीता कुमारी के नाम पर 79 डिसमिल कृषि भूमि है. शहरी भूमि नहीं है. पांच डिसमिल में करीब ढाई करोड़ का मकान है. इनके पास दो लाख रुपये नकद है. कोई वाहन या शेयर भी नहीं है. इनके पास 200 ग्राम सोना है.
उम्मीदवारों का संपत्ति ब्योरा: सचित
पूर्व पार्षद सुचिता भी इस बार मेयर का चुनाव लड़ रही हैं. उनके 20 हजार नकद और खाते में 40,765 रुपये जमा हैं. वहीं, इनके पास 100 ग्राम सोना व 200 ग्राम चांदी है.
उम्मीदवारों का संपत्ति ब्योरा: कुसुम लता वर्मा
मेयर उम्मीदवार कुसुम लता वर्मा के पास मात्र 50 हजार नकद है. वहीं, उनके पास 9.20 लाख रुपये का सोना, 15 हजार रुपये की चांदी और दो लाख रुपये के डायमंड के आभूषण हैं. जगदेव पथ में 46 लाख रुपये का घर और फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर में तीन कट्ठा जमीन है.