पटना सब-वे निर्माण: महावीर मंदिर के बगल में निकलेगा अंडरग्राउंड रास्ता, बकरी बाजार से आगे खुदाई शुरू

अंडरग्राउंड रास्ता का निर्माण 330 मीटर में होना है. इसके लिए महावीर मंदिर के सामने सड़क की दूसरी तरफ जनता होटल के पास अंडरग्राउंड रास्ते के लिए मिट्टी खोदने का काम शुरू है. इसके लिए बड़ी मशीन लगा कर काम हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2023 3:21 AM
an image

पटना. बकरी बाजार से पटना जंक्शन के बीच सब-वे निर्माण में जनता होटल के समीप अंडरग्राउंड खुदाई शुरू हो गयी है. अंडरग्राउंड खुदाई करते हुए रास्ता महावीर मंदिर के बगल में निकलेगा. सब-वे निर्माण में जमीन के अंदर नाले व केबल की शिफ्टिंग को लेकर काम की गति धीमी रही. लेकिन, यह सब पूरा होने के बाद काम में तेजी आ गयी है. सब-वे निर्माण में लगभग 30 प्रतिशत फाउंडेशन का काम पूरा हुआ है. 440 मीटर लंबे सब-वे में कंक्रीट का काम पूरा होने के बाद ट्रेवलेटर, एस्कलेटर आदि लगाने का काम शुरू होगा. स्मार्ट सिटी की इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण की देखरेख में हो रहा है. सब-वे बनाने का काम लाल कंस्ट्रक्शन के द्वारा हो रहा है.

110 मीटर में आरसीसी का काम पूरा

बकरी बाजार से पटना जंक्शन के बीच सब-वे का निर्माण 440 मीटर होना है. इसमें 330 मीटर अंडरग्राउंड व 110 मीटर ऊपरी हिस्सा में निर्माण होना है. बकरी बाजार की तरफ से 110 मीटर आरसीसी का काम पूरा हो गया है. बकरी बाजार साइड की तरफ से ऊपरी हिस्से में आठ मीटर चौड़े हिस्से में आने-जाने के लिए ट्रेवलेटर लगाये जायेंगे. इस पर खड़े होकर लोग 110 मीटर की दूरी तय करेंगे. इसके बाद अंडरग्राउंड वाले हिस्से में एस्कलेटर के सहारे अंदर जायेंगे. इसके बाद फिर ट्रेवलेटर से आगे बढ़ेंगे. महावीर मंदिर के बगल में एस्कलेटर से लोग ऊपर आयेंगे.

जनता होटल के सामने मिट्टी खोदने का काम शुरू

अंडरग्राउंड रास्ता का निर्माण 330 मीटर में होना है. इसके लिए महावीर मंदिर के सामने सड़क की दूसरी तरफ जनता होटल के पास अंडरग्राउंड रास्ते के लिए मिट्टी खोदने का काम शुरू है. इसके लिए बड़ी मशीन लगा कर काम हो रहा है. काम करनेवाली एजेंसी के कारीगरों ने बताया कि जमीन के अंदर नाले व केबल के होने से उसकी पहले शिफ्टिंग की गयी. अब गहराई में खोदने का काम चालू है. ऊपरी सतह से लगभग आठ मीटर नीचे मिट्टी खोद कर अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जायेगा. अंडरग्राउंड रास्ता महावीर मंदिर के बगल में (वर्तमान में खड़े रेल इंजन के समीप) निकलेगा.

Also Read: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट : मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में उतारी गयी दूसरी टनल बोरिंग मशीन, देखें तस्वीरें
बरसात में होगी परेशानी

अंडरग्राउंड रास्ते के लिए मिट्टी खोदने में बरसात में परेशानी होगी. मिट्टी खोदने के दौरान पानी मिलने की संभावना बढ़ सकती है. इससे काम पर असर पड़ेगा. जून से अगस्त तक बारिश का महीना होता है. सितंबर या अक्तूबर माह में मिट्टी खोदने का काम शुरू होगा. सब-वे का निर्माण होने से लोगों को पटना जंक्शन जाने में सुविधा होगी. पटना जंक्शन गोलंबर के पास लगनेवाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.

Exit mobile version