Patna Metro: पिलर नंबर 79 से 86 तक की हो गयी है ढलाई, इस दिन तक होगा बाकी पिलर का निर्माण

पटना मेट्रो के निर्माण की वजह से जहां-जहां मलबा गिरने से जलजमाव की आशंका है उसे तुरंत साफ करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि पिलर नंबर 79 से 86 तक सभी पिलर कास्ट कर दिये गये हैं और सभी स्थानों से ह्यूम पाइप को हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 12:11 AM
an image

पटना. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरीय पदाधिकारियों ने गुरुवार को न्यू बाइपास में पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. परियोजना निदेशक (दो) अजय कुमार ने प्रायोरिटी कॉरिडोर टू में विशेष रूप से नाला क्षेत्र से सटे मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए नाले में पाइप को व्यवस्थित रूप से डालने, काम पूरा होने पर नाले का पंप से सफाई करने और नाला क्षेत्र में गिर रहे मलबा आदि को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्य को अप्रैल अंत तक पूरा कर लिया जाये. इसके साथ ही तीन अन्य लोकेशन, जहां पर अब भी पिलर निर्माण कार्य चल रहा है, उसे 15 मई तक समाप्त कर नाले की सफाई और चौड़ाई सुनिश्चित कर लिया जाये.

पिलर नंबर 79 से 86 तक सभी पिलर कास्ट कर दिये गये

कुमार ने खेमनीचक, भूतनाथ रोड और जीरो माइल में नाले के पास चल रहे मेट्रो के निर्माण का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कांट्रैक्टर को निर्देश दिया कि जहां-जहां मलबा गिरने से जलजमाव की आशंका है, उसको तुरंत साफ किया जाये. बताया गया कि पिलर नंबर 79 से 86 तक सभी पिलर कास्ट कर दिये गये हैं और सभी स्थानों से ह्यूम पाइप को हटा दिया गया है. नाले की सफाई भी पूरी हो गयी है.

जलजमाव से निबटने की रखें तैयारी

परियोजना निदेशक (तीन) एसएन साहू ने कॉरिडोर वन में मीठापुर फ्लाइओवर से जगनपुरा तक मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने नाले में जलजमाव से निबटने के लिए 10 एचपी पंप और 100 एमएम हॉज पाइप को पाइल कैप के स्थान पर आपातकालीन स्थिति में डिवाटरिंग के लिए सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि रामकृष्ण नगर स्टेशन पर सभी प्रभावित आरसीसी बॉक्स ड्रेन को हटा कर पाइलिंग कार्य के लिए बैरिकेड्स के अंदर रखा जाये. साथ ही तय सीमा अवधि के अंदर नाले को साफ कर वापस बहाल किया जाये.

Also Read: पटना में 30 फीट का बाइपास नाला तीन फीट में सिमटा, सफाई नहीं हुई तो डूब जाएगा कंकड़बाग

Exit mobile version