पटना मेट्रो: आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बेली रोड पर पहला वायाडक्ट यू गर्डर लांच

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कॉरिडोर वन यानि दानापुर से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन के एलिवेटेड रूट पर यू-गर्डर लांच किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस खंड के सबसे पहले 170 टन प्री-कास्ट व 28 मीटर लंबे वायाडक्ट यू गर्डर की लांचिंग शुक्रवार को नेशनल इंजीनियर डे पर की गयी.

By Ashish Jha | September 15, 2023 9:37 PM
undefined
पटना मेट्रो: आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बेली रोड पर पहला वायाडक्ट यू गर्डर लांच 6

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कॉरिडोर वन यानि दानापुर से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन के एलिवेटेड रूट पर यू-गर्डर लांच किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

पटना मेट्रो: आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बेली रोड पर पहला वायाडक्ट यू गर्डर लांच 7

इस खंड के सबसे पहले 170 टन प्री-कास्ट व 28 मीटर लंबे वायाडक्ट यू गर्डर की लांचिंग शुक्रवार को नेशनल इंजीनियर डे पर की गयी. आरपीएस मोड़ स्टेशन और पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशन के बीच स्थित वायाडक्ट में पिलर नंबर 133-134 पर इस उपलब्धि को हासिल किया गया.

पटना मेट्रो: आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बेली रोड पर पहला वायाडक्ट यू गर्डर लांच 8

यू गर्डर को कास्टिंग यार्ड में प्री-कास्ट किया जाता है. इसके बाद क्रेन की मदद से इसे दो पियर कैप्स के बीच लांच किया जाता है. इस पर मेट्रो ट्रैक बिछाने की प्रक्रिया होगी.

पटना मेट्रो: आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बेली रोड पर पहला वायाडक्ट यू गर्डर लांच 9

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया कि 17.93 किमी लंबे कॉरिडोर-वन में कुल 14 एलिवेटेड और अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. इनमें दानापुर छावनी, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, मीठापुर, रामकृष्ण नगर और जगनपुरा एलिवेटेड स्टेशन जबकि रुकनपुरा, राजा बाजार, पटना चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना स्टेशन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं.

पटना मेट्रो: आरपीएस मोड़ और पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बेली रोड पर पहला वायाडक्ट यू गर्डर लांच 10

पटना स्टेशन और खेमनीचक इंटरचेंज स्टेशन हैं. एलिवेटेड ट्रैक की लंबाई 7.42 किमी जबकि अंडरग्राउंड ट्रैक की लंबाई 10.51 किमी है.

Next Article

Exit mobile version