पटना मेट्रो PHOTOS: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई..

पटना मेट्रो PHOTOS: पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. तीसरी टनल मशीन भी अब उतार दी गयी है. गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब खुदाई का काम शुरू हो जाएगा. इस रूट पर अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू किया जाएगा. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 20, 2023 1:27 PM
undefined
पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 8

Patna Metro Photos: पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत अगले महीने गांधी मैदान से आकाशवाणी तक अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए जमीन की खुदाई शुरू होगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने तीसरी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) को उतार दिया है.

पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 9

Patna Metro Photos: तीसरी टनल बोरिंग मशीन को प्रस्तावित गांधी मैदान स्टेशन के पास 52 फुट की गहराई पर बने लांचिंग शॉफ्ट पर उतार दिया है. अब गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर भी मेट्रो निर्माण कार्य के लिए खुदाई का काम शुरू हो जाएगा.

पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 10

Patna Metro Photos: डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि लांचिंग शॉफ्ट पर दो से तीन हफ्ते में टीबीएम को पूरी तरह जोड़ने की प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद खुदाई शुरू कर दी जायेगी.

पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 11

Patna Metro Photos: 450 मीट्रिक टन वजन वाली टीबीएम इसके बाद गांधी मैदान से आकाशवाणी भूमिगत मेट्रो स्टेशन की 966 मीटर की दूरी पांच से सात महीने में तय करेगी.

पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 12

Patna Metro Photos: अधिकारी ने बताया कि इससे पहले मोइनुल हक स्टडेयिम से पटना विवि स्टेशन तक अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई के लिए दो टीबीएम अप्रैल में लांच की जा चुकी हैं. फिलहाल इसके माध्यम से खुदाई जारी है.

पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 13

Patna Metro Photos: टीबीएम तीन को गांधी मैदान भूमिगत मेट्रो स्टेशन में 32 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़ाई वाले लांचिंग शॉफ्ट में लोअर किया गया. मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि इस टीबीएम का वजन 50 सीटर वाले 28 बसों के बराबर है.

पटना मेट्रो photos: तीसरी टनल मशीन भी उतारी गयी, गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर अब शुरू होगी खुदाई.. 14

Patna Metro Photos: मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि टीबीएम वन व टू को मोइनउल हक स्टेडियम से पटना विवि की ओर लगभग 1.49 किमी का सफर तय कर रही है. विवि पहुंचने पर उसे रिट्रीव कर फिर से लांच किया जायेगा

Next Article

Exit mobile version