11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जोन में बांटा जायेगा पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया, हर जोन के विकास को बनेंगे अलग जोनल डेवलपमेंट प्लान

पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया को 14 जोनों में बांट कर विकसित किया जायेगा. इन सभी क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग जोनल डेवलपमेंट प्लान होंगे.

पटना. पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया को 14 जोनों में बांट कर विकसित किया जायेगा. इन सभी क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग जोनल डेवलपमेंट प्लान होंगे. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन पर पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया अथॉरिटी की ओर से योग्य कंसल्टेंसी से जेडीपी के लिए एक प्रपोजल आमंत्रित किया गया है.

अथॉरिटी ने प्रपोजल आमंत्रित करने के साथ ही कहा है कि प्रपोजल को प्लान पटना मास्टर प्लान 2031, बिहार अरबन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट 2012, बिहार अरबन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट रूल 2014 के अनुसार ही तैयार कर दिया जाये. पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया अथॅारिटी की ओर आइआइटी रूड़की को बतौर मास्टर कंसल्टेंट रखा गया है.

26 मार्च को होगी अथाॅरिटी की बैठक

अथॉरिटी की ओर से प्री-प्रपोजल बैठक 26 मार्च को विकास भवन के नगर विकास व आवास विभाग के हॉल में निर्धारित की गयी है. कंसल्टेंट कंपनी 17 मार्च से नगर विकास व आवास विभाग या नगर सेवा की वेबसाइट से प्रपोजल के कागजात डाउनलोड कर सकती है. आठ अप्रैल तक प्रपोजल स्वीकार करने की तारीख निर्धारित की गयी है.

32 पदों पर होगी बहाली

पटना मेट्रोपॉलिटन एरिया अथॉरिटी आठ श्रेणी के 32 पदों पर बहाली करेगी. इसके लिए एक लाख से तीन हजार तक वेतनमान निर्धारित किये गये हैं. इसमें सीनियर प्लानर के तीन पद, सीनियर अरबन डिजाइनर के एक पद, एसोसिएट प्लानर के नौ पद, एसोसिएट अरबन डिजाइनर के तीन पद, जूनियर स्टाफ के चार पद, जेइ के चार पद, सर्वेयर के चार पद और अन्य श्रेणी के चार पदों पर संविदा के आधार पर बहाली की जायेगी.

पटना के अलावा सात शहर

पटना को महानगर बनाने की योजना वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी. इसके बाद 2016 में चुनाव के बाद समिति का गठन हुआ. समिति में नगर निगम और नगर पर्षद के 18 सदस्य होते हैं. इनके अलावे 12 सदस्य ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि होते हैं. पटना के अलावा सात महानगर आयोजना क्षेत्र बोधगया, राजगीर, सहरसा, गया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ व आरा के शहरी क्षेत्र में प्राधिकार बनाया गया है.

अक्तूबर 2016 में मास्टर प्लान को मिली थी स्वीकृति

पटना के मास्टर प्लान 2031 पर कैबिनेट ने वर्ष 2016 के अक्तूबर में सहमति दे दी थी. इसमें शहर की बाहरी सीमा निर्धारित कर दी गयी. अब पटना महानगर का फैलाव पूरब में खुसरूपुर-फतुहा और पश्चिम में मनेर-बिहटा तक है. इसमें पटना नगर निगम क्षेत्र के साथ ही बिहटा, दानापुर, मनेर, फतुहा, नौबतपुर, धनरुआ, खुसरूपुर, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, पुनपुन व संपतचक प्रखंडों के कई ग्रामीण इलाकों को भी शामिल किया गया है. पटना प्लानिंग क्षेत्र का क्षेत्र 1167.04 वर्ग किमी क्षेत्र में है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें