14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो का लोगो आया सामने, नीतीश कुमार ने किया लोकार्पित, जानें डिजाइन में क्या है खास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना मेट्रो सुरंग के काम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने पटना मेट्रो के लिए खास तौर पर तैयार किये गये लोगो का भी अनावरण किया. मोइन-उल-हक स्टेडियम में समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी कुमार के साथ थे.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना मेट्रो सुरंग के काम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने पटना मेट्रो के लिए खास तौर पर तैयार किये गये लोगो का भी अनावरण किया. मोइन-उल-हक स्टेडियम में समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी कुमार के साथ थे. इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में मेट्रो का काम समय पर पूरा हो जाएगा और बजट की कमी को अब दूर कर लिया गया है.

Undefined
पटना मेट्रो का लोगो आया सामने, नीतीश कुमार ने किया लोकार्पित, जानें डिजाइन में क्या है खास 2
काफी दिनों से था लोगो का इंतजार

पटना मेट्रो के लोगो के लिए काफी दिनों से लोग इंतजार में थे. मेट्रो लोगो के लिए बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, मुंबई समेत देश भर से करीब 7500 डिजाइन आयी थी. जिनकी स्क्रीनिंग का काम करीब साल भर चला. कुल 7500 डिजाइयों में से करीब दो हजार डिजाइन तो सिर्फ पटना के लोगों ने भेजी थी. बड़ी संख्या में डिजाइन के आवेदन आने से अंतिम चयन में काफी समय लगा. आखिरकार शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने आधिकारिक रूप से पटना मेट्रो के लोगो का अनावरण कर दिया. मालूम हो कि पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) ने लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के तहत आठ से 23 जुलाई, 2012 को तक आवेदन मांगे गये थे.

सबसे मेट्रो से अलग है पटना मेट्रो का लोगो

पटना मेट्रो लोगो का मानक न्यूनतम 4 इंच गुणा 4 इंच के आकार का रखा गया है. लोगो के डिजाइन में इस बात का ख्याल रखा गया है कि वह पटना का प्रतिनिधित्व करने वाला हो. इसके अलावा दूसरे शहरों के मेट्रो लोगो से अलग भी है. सबसे अहम बात ये है कि लोगो यातायात के क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी बदलाव की झलक दिखलाने वाला है. लोगो को डिजाइन की मौलिकता, रचनात्मकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी और दृश्य प्रभाव के आधार पर चुना गया है.

आवेदनों को कई स्‍तर पर परखी गयी

डिजाइन की स्क्रीनिंग के लिए मेट्रो अधिकारियों के साथ पटना निफ्ट और कला एवं शिल्प विश्वविद्यालय के सदस्यों की पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. यह टीम आवेदनों को कई स्तरों पर परख रही है. अंतिम रूप से तीन लोगो का चयन किया गया था. जिसमें से एक पटना मेट्रो का लोगो चुना गया है. बताते चलें कि जिस प्रतिभागी के बनाये लोगो का चयन हुआ है, उसे प्रथम विजेता के तौर पर 50 हजार का नकद पुरस्कार भी मिलेगा. इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने को 25 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें