पटना में मां का दोस्त ही बच्ची से करता था गंदी हरकत, मामला खुला तो पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना पुलिस ने आरोपित आलोक कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 16 जून का बताया गया है.
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजीवनगर में रहने वाली एक नाबालिग से उसकी मां का एक दोस्त गंदी हरकत करता था. परेशान होकर बच्ची ने अपनी मां को पूरी बात बतायी. इसके मां भी हैरान रह गयी. इसके बाद, उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले सामने आने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी. पटना पुलिस ने आरोपित आलोक कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 16 जून का बताया गया है. आलोक पर रेप व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.
पहले भी दोनों ने एक-दूसरे पर किया था केस
जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को राजीवनगर थाना क्षेत्र के ही एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानेदार कृष्ण कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि, आरोपित की मां नीलम चौधरी का कहना है कि यह मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा हुआ है. उसने बेटी से आलोक पर झूठी प्राथमिकी करा दी गयी. इससे पहले भी नाबालिग की मां ने आलोक पर मारपीट और पैसे लेने का केस दर्ज कराया था. नीलम का कहना है कि हमलोगों ने भी उसकी मां पर मारपीट और ब्लैकमेल करने का केस किया था.
Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
नाबालिग के घर आता-जाता था आरोपित युवक
प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मां से आलोक की दोस्ती फेसबुक से हुई थी. उसके बाद आलोक ने शादी करने का झांसा देकर रांची से मां काे बुला लिया. मैं भी साथ में आ गयी. वह घर आता-जाता रहता था. जब मां काम पर जाती थी, तो वह मुझसे घिनौनी हरकत करता था. इस दौरान आलोक ने मां से 14 लाख रुपये ऑनलाइन लिये. इनमें चार लाख वापस कर दिये, पर 10 लाख रुपये बकाया रह गये.