पटना नगर निगम ने बंद किया 300 कचरा प्वाइंट, मगर गलियों तक नहीं पहुंच रहा कचरा गाड़ी
पटना नगर निगम के द्वारा शहर में करीब 300 कचरा प्वाइंट को बंद कर दिया गया है. मगर इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पतली गलियों से कचरा संग्रह करने की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
पटना नगर निगम के द्वारा शहर में करीब 300 कचरा प्वाइंट को बंद कर दिया गया है. मगर इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पतली गलियों से कचरा संग्रह करने की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. महेंद्रू, सुल्तानगंज, पश्चिम दरवाजा, समनपुरा, राजाबाजार, मछली गली, चितकोहरा, शिवपुरी समेत कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां पतली गलियों में नगर निगम की गाड़ी नहीं जाने से कचरे का उठाव मुश्किल हो गया है.
300 कचरा प्वाइंट हो चुके हैं समाप्त
बीते पांच दिसंबर से पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में अनधिकृत कचरा प्वाइंट हटाने के लिए प्रयासरत है. 25 दिनों के अभियान में अब तक दो चरणों में लगभग 300 अनधिकृत कचरा प्वाइंट को समाप्त किया जा चुका है. इससे गंदगी और बदबू की समस्या से तो लोगों को राहत मिली है, लेकिन कई प्वाइंट ऐसे भी हैं, जिनके आसपास अधिकृत कूड़ा प्वाइंट नहीं होने से लोगों को कचरा फेंकने में परेशानी हो रही है. खासकर पतली गलियो में रहने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि रास्ता बेहद कम चौड़ा होने से वहां नगर निगम की गाड़ी भी नहीं जा पाती है. अब छोटी हाथ गाड़ी भी नहीं आती है. महेंद्रू में पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली में रहने वाली रेखा सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क से ही नगर निगम की कचरा गाड़ी चली जाती है. गली के संकरे होने के कारण, तो उसके आने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन मु़हाने पर हर दिन निर्धारित समय पर रुक कर यदि वह गाना बजाये, तो भी गली के रहनेवाले लोग उसमें अपना अपना कचरा लाकर डाल सकते हैं. लेकिन गली के सामने वह रुकती भी नहीं है.
छोटी गाड़ी से कचरा उठाव हुआ बंद
गली में पहले नगर निगम के सफाईकर्मी छोटी हाथ गाड़ी को लेकर आते थे और हर घर से कचरा उठाते थे. लेकिन अब वह भी नहीं होता है. पहले गली के लोग जहां कचरा फेंक रहे थे ,उस प्वाइंट को अब घेर कर और वहां गमले रखकर उसका इस तरह सौंदर्यीकरण कर दिया गया है कि लोग वहां भी अब कचरा फेंक नहीं सकते. ऐसे में कचरे का उठाव बड़ी समस्या बन गयी है. कचरा फेंकने जाना पड़ता है काफी दूर समनपुरा के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने भी ऐसी ही समस्या बतायी. गली के संकरे होने के कारण उनकी तरफ भी कचरा गाड़ी नहीं आती, जिससे कचरे के उठाव में हर दिन समस्या आ रही है और इसे फेंकने के लिए काफी दूर मुख्य सड़क पर जाना पड़ता है. जहां तक रास्ता है भेजते हैं गाड़ी मामले में सफाई कार्य से जुड़े नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जहां तक गाड़ियों के जाने लायक रास्ता है, वहां तक भेजते हैं. जो बेहद पतली गली है, वहां से कचरा उठाव के लिए भी जल्द ही प्रभावी व्यवस्था की जायेगी.