पटना नगर निगम भी मुहैया करवायेगा स्वास्थ्य सुविधाएं, छह डॉक्टर प्रतिनियुक्त
15वें वित्त आयोग से नगर निगम को स्वास्थ्य मद में खर्च करने के लिए 29 करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस राशि का उपयोग भवन बनाने में किया जायेगा या भवन के साथ मेडिकल उपकरण और अन्य सुविधाएं जुटाने में भी यह राशि खर्च की जायेगी.
पटना नगर निगम की ओर से शहर के लोगों के लिए प्रतिदिन नयी सुविधाएं लॉन्च की जा रही है. अब किसी क्रम में नगर निगम की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवायी जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से छह डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति हुई हैं. इनका इस्तेमाल स्लम में स्वास्थ्य शिविर लगाने और नगर निगम के कर्मियों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मुहैया करवाने के लिए की जा रही है.
स्वास्थ्य मद में खर्च करने के लिए 29 करोड़ रुपये मिले
15वें वित्त आयोग से नगर निगम को स्वास्थ्य मद में खर्च करने के लिए 29 करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस राशि का उपयोग भवन बनाने में किया जायेगा या भवन के साथ मेडिकल उपकरण और अन्य सुविधाएं जुटाने में भी यह राशि खर्च की जायेगी. इस संबंध में निगम को नगर विकास और आवास विभाग के निर्देश का इंतजार है.
स्वास्थ्य मद की राशि मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए हो सकती है खर्च
नगर विकास और आवास विभाग यदि सहमत हो तो नगर निगम स्वास्थ्य मद में मिली इस राशि का इस्तेमाल प्राइवेट मकान को किराये पर लेकर उसमें मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए, जरूरी जांच उपकरण या इलाज संबंधी अन्य सुविधाएं विकसित करने पर भी कर सकती है.
Also Read: पटना नगर निगम दे रहा संपत्ति कर भुगतान में पांच प्रतिशत की छूट, आठ दिन में मिला एक करोड़ का राजस्व
29 करोड़ में कम से कम 29 मोहल्लों में मोहल्ला क्लिनिक खोला जा सकता
नगर निगम के पास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से मोहल्ला क्लिनिक के निर्माण का भी एक विकल्प है, जिसकी मदद लेकर 29 करोड़ में कम से कम 29 मोहल्लों में मोहल्ला क्लिनिक खोला जा सकता है. अगले एक-दो सप्ताह में नगर विकास विभाग के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप मामले में अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा.