इधर-उधर फेंक रहे हैं कूड़ा तो फटाफट पढ़िए ये खबर, चूके तो कल से बैंड-बाजे के साथ पहनाया जायेगा माला
सोमवार से घर-घर जाकर माला पहना कर और बैंड बजा कर इन्हें शर्मिंदा किया जायेगा. नगर निगम कर्मियों के साथ किन्नर भी इसमें भाग लेंगे. इनकी 19 टीमें भी तैयार हैं
Patna Municipal Corporation News इधर-उधर कूड़ा फेंक कर गंदगी फैलाने वालों के नाम नगर निगम बोर्ड पर लगायी गयी काली सूची में अंकित कर रहा है. शनिवार रात से यह काम शुरू हो गया और अगले एक-दो दिनों में ऐसे सभी चिह्नित 1798 लोगों के नाम बोर्ड पर अंकित कर उन्हें सार्वजनिक कूड़ा प्वाइंट पर लगा दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि सोमवार से घर-घर जाकर माला पहना कर और बैंड बजा कर इन्हें शर्मिंदा किया जायेगा. नगर निगम कर्मियों के साथ किन्नर भी इसमें भाग लेंगे. इनकी 19 टीमें भी तैयार हैं, जो अलग-अलग वार्डों के लिए बनी नगर निगम कर्मियों की टीम के साथ काम करेगी. माला पहनाने के साथ इनमें से कुछ लोगों का किन्नरों द्वारा मेकअप भी किया जायेगा. यह सब कुछ इधर-उधर कूड़ा फेंक कर हर दिन गंदगी फैलाने वालों को लज्जित करने के लिए नगर निगम द्वारा शुरू किये गये विशेष अभियान के तहत किया जायेगा. गंदगी फैलाना छोड़ने पर 24 घंंटे बाद नाम बोर्ड से हटाने का भी प्रावधान है.
स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रख शुरू किया जा रहा स्वच्छता अभियान
मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत शहर में पटना स्वच्छता सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पटना नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. डोर टू डोर कुड़ा उठाव, जीवीपी प्वाइंट हटाने, रोड की धुलाई सहित रात्रि सफाई के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने के प्रयास में निगम कर्मी लगे हैं. साथ ही इसके लिए आमजनों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. पटना नगर निगम द्वारा ऐसे जीवीपी प्वाइंट को चिह्नित किया जा चुका है, जहां आमजन को मना करने के बाद भी कूड़ा फेंकते हैं. पटना नगर निगम द्वारा अंचल एवं वार्ड स्तर पर इन जीवीपी प्वाइंट पर कूड़ा फेंकने वालों की सूची भी तैयार की गयी है. पहले चरण में 19 जोन के 19 विभिन्न वार्डों में कुल 147 जीवीपी प्वाइंट चिह्नित किए गये हैं, जिसमें कुल 1798 प्रतिष्ठान, घरों एवं संस्थानों को चिह्नित किया गया है. इन घरों और संस्थानों द्वारा लगातार जीवीपी प्वाइंट पर कचरा फेंका जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग, दुकानदार, प्रतिष्ठान और संस्थाएं भी शामिल हैं.
अदालतगंज परिसर में दी गयी विशेष ट्रेनिंग
इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए अदालतगंज परिसर में ब्रांड एंबेसडर कार्यपालक पदाधिकारी सिटी मैनेजर, जोनल ऑफिसर, सीआपी सहित अंचल की सफाई की टीम मौजूद रही. इस दौरान विभिन्न प्रकार की मालाएं और ढोल नगाड़ों का यह प्रदर्शन किया गया. गौरतलब है कि इनके माध्यम से ही पांच दिसंबर से विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ मंडली व ट्रांसजेंडर साथियों का ग्रुप होगा. वहीं खुले में कचरा फेंकने वालों के लिए विशेष माला भी तैयार की गयी है, जिसे लोगों को पहनाया जायेगा.
पांच दिसंबर से शुरू होगा विशेष जागरूकता अभियान
पटना नगर निगम द्वारा मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत स्वच्छ अंचल, जोन एवं वार्ड का चयन किया जा रहा है. पांच दिसंबर से वार्डों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, जोनल एवं जागरूकता टीम के साथ विशेष अभियान शुरू किया जायेगा.
शेड्यूल के अनुसार सभी वार्डों में घूमेगी जागरूकता की टीम
पांच दिसंबर : इस दौरान कुल 19 वार्ड को कवर किया जायेगा
19 दिसंबर : इस दौरान अन्य 19 वार्ड को कवर किया जायेगा
दो जनवरी : इस दौरान अन्य 19 वार्ड को कवर किया जायेगा
16 जनवरी : इस दौरान अन्य 18 वार्ड को 26 जनवरी तक कवर किया जायेगा