पटना नगर निगम चुनाव: मेयर प्रत्याशी के घर आधी रात पहुंचा पार्सल, खोला तो परिवार के उड़े होश
पटना नगर निगम चुनाव में अब प्रत्याशी तंत्र-मंत्र का सहारा लेने लगें है. शहर में मेयर पद के एक प्रत्याशी के घर पर अजीबो गरीब वाक्या सामने आया है. प्रत्याशी के घर किसी ने पार्सल से सिंदूर लगा पदार्थ और भभूत भेज दिया है. मेयर प्रत्याशी दुर्गा पूजा देखने अपने घर से बाहर गयी थी. उस दौरान ये घटना हुई.
पटना नगर निगम चुनाव में अब प्रत्याशी तंत्र-मंत्र का सहारा लेने लगे हैं. शहर में मेयर पद के एक प्रत्याशी के घर पर अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया है. प्रत्याशी के घर किसी ने पार्सल से सिंदूर लगा पदार्थ और भभूत भेज है. बताया जा रहा है कि मेयर प्रत्याशी दुर्गा पूजा देखने और जनसंपर्क के मकसद से अपने घर से बाहर गयी थी. उस दौरान एक व्यक्ति ने उनके अपार्टमेंट के गार्ड को एक पार्सल दिया. प्रत्याशी के वापस आने के बाद गार्ड ने उन्हें यह पार्सल दे दिया.
रात 12.30 बजे हुई घटना
पुलिस ने अनुसार ये घटना मेयर पद की प्रत्याशी और दूरदर्शन की पूर्व कार्यकारी निदेशक रत्ना पुरकायस्था के साथ ये घटना हुई है. वो शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पुनाईचक वीणाश्री अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 105 में रहेती हैं. रविवार की रात करीब 12.30 बजे जब वह घर आयीं तो उनके सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कूरियर वाला उनके नाम से पार्सल दे गया है. प्रत्याशी ने जब पार्सल को खोला तो पूरा परिवार सन्न रह गया. घर में डर के मारे लोगों की चीख पुकार मच गयी. पार्सल में सिंदूर लगा पदार्थ और राख जैसी चीजें भेजी गई थी. इसके बाद घर के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है. आसपास के फ्लैट के लोग भी सहमे हुए हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
रत्ना पुरकायस्था ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. कूरियर कंपनी के जरिए पार्सल भेजने वाले के पता की जानकारी ली जा रही है. प्रत्याशी के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. माना जा रहा है कि किसी ने मेयर प्रत्याशी को जादू-टोना का डर दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी फूटेज से कूरियर लेकर आने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानकारी ले रही है.