पटना नगर निगम की नयी मेयर सीता साहू ने ली शपथ, कहा- खरमास के बाद जाएंगी कार्यालय
मेयर ने शपथ ग्रहण के बाद अपने लिए भेजी गयी नगर निगम की गाड़ी को यह कहते हुई लौटा दी कि वह खरमास के बाद कार्यालय में योगदान देंगी. इस बीच कई पार्षद यह चर्चा करते सुने गये कि नयी गाड़ी नहीं मिलने से मेयर ने गाड़ी लौटा दी.
मेयर ने शपथ ग्रहण के बाद अपने लिए भेजी गयी नगर निगम की गाड़ी को यह कहते हुई लौटा दी कि वह खरमास के बाद कार्यालय में योगदान देंगी. इस बीच कई पार्षद यह चर्चा करते सुने गये कि नयी गाड़ी नहीं मिलने से मेयर ने गाड़ी लौटा दी. उनके लिए नगर निगम की तरफ से वही पुरानी गाड़ी भेजी गयी थी, जो पिछले टर्म में वह इस्तेमाल करती थी, जबकि वह नयी गाड़ी चाहती थी. हालांकि नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नगर सचिव अभिषेक को गाड़ी के साथ हिंदी भवन मेयर को रिसीव करने के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने खरमास के बाद कार्यालय आने की बात कह कर गाड़ी लौटा दी. डिप्टी मेयर के लिए भी गाड़ी भेजी गयी थी जिसका उन्होंने इस्तेमाल भी किया. नयी गाड़ी की मांग पर उन्होंने कहा कि इसमें नगर सरकार खुद निर्णय लेने में सक्षम है. अभी उनके समक्ष निगम कर्मियो के बकाया वेतन का भुगतान अहम मुद्दा है.
दो बैठने वालों के बीच एक सीट छोड़ी गयी थी खाली
वार्ड पार्षदों के बैठने के स्थान पहले से ही निर्धारित कर दिये गये थे और सीटों पर वार्ड संख्या समेत पार्षदों के नाम अंकित कर दिये गये थे. कोविड की आशंका को देखते हुए दो बैठने वालों के बीच एक सीट खाली छोड़ी गयी थी जिसे क्रास कर दिया गया था.मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी के बैठने की व्यवस्था सबसे आगे की पंक्ति में लगे सोफे पर की गयी थी.
दो बैठने वालों के बीच एक सीट छोड़ी गयी थी खाली
वार्ड पार्षदों के बैठने के स्थान पहले से ही निर्धारित कर दिये गये थे और सीटों पर वार्ड संख्या समेत पार्षदों के नाम अंकित कर दिये गये थे. कोविड की आशंका को देखते हुए दो बैठने वालों के बीच एक सीट खाली छोड़ी गयी थी जिसे क्रास कर दिया गया था.मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी के बैठने की व्यवस्था सबसे आगे की पंक्ति में लगे सोफे पर की गयी थी.
शपथ ग्रहण के बाद सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़
शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद डीएम के बाहर निकलते साथ हिंदी भवन सभागार के भीतर ही वार्ड पार्षदों में सेल्फी लेने की होड़ लग गयी. सबसे अधिक पार्षद मेयर के साथ फोटो खिंचवाने को प्रयासरत दिखें. कुछ लोग आपस में भी ग्रुप फोटो खिंचवा रहे थे. हॉल से बाहर निकलने के बाद भी हिंदी भवन परिसर में कई लोग वार्ड पार्षदों के संग सेल्फी लेते दिखे. कुछ के समर्थक् उनके गाड़ी में बैठने के समय तक भीउनके साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे .