पटना शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुचारु रूप से चलाने के लिए अब प्रतिदिन दो शिफ्ट में नगर निगम की टीम को निकाला जायेगा. नगर आयुक्त के निर्देश पर पहले से चल रही तीन पालियों के शिफ्ट को समाप्त कर दिया गया है. बीच की पाली के भी सभी सफाई कर्मियों को दिन और रात की पाली में शिफ्ट किया जायेगा. सफाई की गुणवत्ता को बढ़ाने और उचित प्रबंधन के लिए यह निर्णय लिया गया है.यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
पटना नगर निगम कर्मियों की दोनों पालियों में बायोमेट्रिक अडेंटेस के साथ जियो टैग द्वारा भी उपस्थिति बनेगी. इसके लिए एंट्री और आउटर दोनों समय की उपस्थिति बनाना अनिवार्य होगा. प्रथम पाली के लिए चयनित सफाई कर्मी सुबह में ही कार्य करेंगे और दूसरी पाली के रात में. नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को विशेष हाजिरी स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
प्रथम पाली – सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक
दूसरी पाली – शाम 6:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक