पटना. शहर में बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर नगर निगम की ओर से फॉगिंग का काम शुरू हो गया है. रोस्टर के अनुसार सभी 75 वार्डों में 49 वाहनों से फॉगिंग करायी जा रही है. बरसात के दौरान बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्ड में फॉगिंग की व्यवस्था की गयी है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को बरसात व महामारी को देखते हुए सभी इलाके में फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व उसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.
शहर में 49 वाहनों से फॉगिंग करायी जा रही है. इसके अलावा 68 हैंड मशीन भी हैं. इनमें कंकड़बाग अंचल में 10 गाड़ियां व 3 हैंड मशीन, नूतन राजधानी अंचल में 12 गाड़ियां व 16 हैंड मशीन, पाटलिपुत्र अंचल में 10 वाहन व 8 हैंड मशीन हैं. बांकीपुर अंचल में 6 वाहन व 12 हैंड फॉगिंग मशीन, पटना सिटी अंचल में 5 वाहन व 7 हैंड मशीन, अजीमाबाद अंचल में बड़े 6 वाहन व 12 छोटे वाहन शामिल हैं. नगर आयुक्त ने प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग करने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चुना पाउडर व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. इसके लिए फॉगिंग में उपयोग होने वाला केमिकल और छिड़काव में उपयोग चुना पाउडर आदि संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. फॉगिंग नहीं होने पर 155304 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
बता दें कि पटना शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पटना में डेंगू के 10 नये मरीज मिले. कुल 27 सैंपलों की जांच में ये संक्रमित मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में छह और एनएमसीएच में चार मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में इस साल डेंगू मरीजों की संख्या 81 के पार पहुंच गयी है. दो दिनों से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है.