पटना. मिशन जीएफसी ( गार्बेज फ्री सिटी) के लिए रविवार को पटना नगर निगम कर्मियों द्वारा वॉकथन का आयोजन किया जा रहा है. सुबह पांच बजे से पटना नगर निगम कर्मियों द्वारा सभी नालों का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया जायेगा. नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सभी कर्मी भी इसमें शामिल रहेंगे. पाटलिपुत्रा अंचल से इसकी शुरुआत की जा रही है. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा सभी नालों की सफाई की जा रही है. 22 मार्च (बिहार दिवस) तक सभी बड़े नालों को पूरी तरह साफ करने का लक्ष्य रखा गया है.
वॉकथन के दौरान अंचल स्थित नालों की स्थिती, क्रिटिकल वार्ड और मैनहॉल की समस्या का देखी जायेगी. इसके साथ ही मिशन जीएफसी के लिए भी सभी वार्डों की स्थिति का निरीक्षण किया जायेगा. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा सभी नालों की उड़ाही, सिल्ट उठाव और कचरा प्वाइंट को समाप्त करने का कार्य किया गया है. नगर निगम कर्मियों द्वारा लगातार इसकी जांच की जा रही है. रविवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर टीम संपूर्ण अंचल का भ्रमण करेगी. टीम द्वारा वार्डों में नाला उड़ाही की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जायेगा.
Also Read: भोजपुर में 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, अपराधियों ने युवती को दागा, जलाया और गला घोंट कर मार डाला
होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क के भुगतान के लिए नगर निगम प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन कर रहा है. दूसरे दिन ऐसे शिविरों में लगभग 16 लाख रुपये का संपत्ति एवं कचरा शुल्क वसूल किया गया. आमजनों की सुविधा के लिए रविवार को भी रोस्टर के अनुसार विभिन्न वार्डों के सेक्टर में निगम की टीम सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगी.
बता दें कि प्रत्येक सेक्टर में दो दिन शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर 10 से 31 मार्च तक लगातार चलेगा. अगले 20 दिनों में लगातार सभी 75 वार्डों में शिविर लगाकर सभी सेक्टर से होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क की वसूली की जायेगी. आमजनों की सुविधा के लिए कैंप की सूची पटना नगर निगम के बेवसाइट pmc.bihar.gov.in पर भी मौजूद है, जिससे वह अपने आसपास के कैंप की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है.