Bihar Nagar Nika Chunav बिहार के नगर निकायों में चुनाव के दूसरे दौर का मतदान जारी है. पटना सहित प्रदेश के दूसरे नगर निगमों में बुधवार को वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. पटना जिला निर्वाचन शाखा से जारी आंकड़े के मुताबिक दिन के 1 बजे तक पटना में 19.68 फीसदी मतदान हुआ है. 22.53 फीसदी पुरूष जबकि 18.84 फीसदी महिलाओं ने दोपहर 1 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. पटना में दूसरे दिन के मुकाबले आज सुबह-सुबह ज्यादा ठंड देखी गई है और इसका असर मतदान भी देखा जा रहा है. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ते जाएगा वोटिंग परसेंट में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
बिहार के सबसे बड़े नगर निगम पटना नगर निगम में आला दिग्गज हस्तियों ने वोट डाला. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के वेटनरी कैंपस कॉलेज में मतदान किया. इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी यहां पर ही मतदान किया. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, सांसद रविशंकर प्रसाद और सीपी ठाकुर ने भी पटना में वोटिंग की. राज्य के सभी नगर निगमों के मेयर,डिप्टी मेयर और पार्षद चुनने के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पटना के साथ ही राज्य के 17 नगर निगमों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 30 दिसंबर को मतगणना होगी और देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे. इससे पहले अक्टूबर में राज्य में नगर निकायों के चुनाव होने थे लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.