26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव: सास व बहू में समझौता, पूर्व मेयर सीता साहू के लिए मैदान से हटी श्वेता, नहीं लड़ेंगी चुनाव

पूर्व मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी ने मेयर पद के लिए किये गये अपने नामांकन को वापस ले लिया है. मेयर पद के लिए सास-बहू दोनों ने नामांकन किया था. उनके नाम वापस लेने के बाद अब पटना नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार बची हैं.

पटना. पूर्व मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी ने मेयर पद के लिए किये गये अपने नामांकन को वापस ले लिया है. मेयर पद के लिए सास-बहू दोनों ने नामांकन किया था. उनके नाम वापस लेने के बाद अब पटना नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार बची हैं. स्क्रूटनी के बाद इस सूची में 33 नाम थे. गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है. इस पद के लिए अब भी 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

23 पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन में से नाम वापस ले लिया

इसके अलावा विभिन्न वार्डों से 23 पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन में से नाम वापस ले लिया है. स्क्रूटनी के बाद पार्षद पद के लिए 23 नाम वापस होने सेयह संख्या घट कर 477 हो गयी है. अब मेयर पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं मैदान में : पटना नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए हुए नामांकन में से गुरुवार को एक नाम की वापसी के बाद अब 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

मेयर पद पर उम्मीदवारों की विधिमान्य सूची

मेयर पद पर उम्मीदवारों की विधिमान्य सूची में अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पूनम गुप्ता, बबीता कुमारी, बिनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबी, माला सिन्हा, माेसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रुचि अरोड़ा, विनीता सिंह उर्फविनीता बिट्टू सिंह, विनिता वर्मा, वीणा कुमारी, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नाेपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाती कानोडिया व स्वाति अग्रवाल के नाम शामिल हैं.

पार्षद पद के 23 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़े

पार्षद पद के लिए नामांकन करवाने वालों में से कुल 23 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. सूची में वार्ड 9 से अभिषेक कुमार, वार्ड 13 से गोपाल प्रसाद, वार्ड 15 से उर्मिला सिंह, वार्ड 16 से रंजन कुमार, वार्ड 74 से किरण देवी और पिंकी देवी, वार्ड 23 से अखिलेश कुमार, वार्ड 28 से कृष्ण मोहन, वार्ड 39 से शांति देवी, वार्ड 40 से फरहत आजाद, तौफिक आलम, वार्ड 44 से विमला देवी, अंकित राज, डॉली कुमारी, वार्ड 46 से आशा देवी, वार्ड 59 से सरिता देवी, वार्ड 63 से सुमन कुमारी, अब्दुल्लाह, सद्दाम, वार्ड 66 से संगीता देवी उर्फ संगीता शर्मा, वार्ड 67 से मयंक कुमार जायसवाल, वार्ड 24 से सुनील कुमार, अनिल कुमार के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें