Patna Murder Case: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह (Rupesh kumar Singh) की हत्या से नीतीश सरकार (Nitish kumar Govt) की कानून व्यवस्था (Bihar Law and order) पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हत्या को 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, मगर हत्यारे अभी भी फरार है.
इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस महकमे और सरकारी तंत्र में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे बड़ा सवाल अभी तक यही है कि इस नृशंस हत्या का कारण क्या है. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि कही राजनीतिक रंजिश में तो रूपेश सिंह की हत्या नहीं हुई. इन कयासों को बल मिलता है रूपेश सिंह की उन तस्वीरों से जिसमें वो अलग अलग कई नेताओं के साथ खड़े हैं.
![Patna Murder Case: कहीं सियासी रंजिश में तो नहीं हुई इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या? नेताओं के साथ वायरल तस्वीर पर उठे सवाल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/c17d2cba-32e7-48f3-bdb4-b4c7e0f83260/Go8GjoBr.jpg)
वो पटना एयरपोर्ट पर तैनात थे इस कारण भी उनका संबंध बड़े लोगों से था. क्या राजनेता और क्या अभिनेता, सभी रूपेश को जानते थे. कई सिलेब्रिटीज से भी उनके अच्छे रिश्ते थे. हालिया विधानसभा चुनाव में भी रूपेश सिंह के मढौरा से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. इस हत्या को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर रूपेश की हत्या के पीछे कारण क्या है.
परिवार और दोस्तों के मुताबिक रूपेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रसूखदार लोगों के साथ रूपेश के सम्बंध और ऊंची पहुंच की वजह से उनके कुछ दुश्मन भी हो सकते हैं. लेकिन अभी तक साफ नहीं है कि किसने और क्यों रूपेश की हत्या की.
![Patna Murder Case: कहीं सियासी रंजिश में तो नहीं हुई इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या? नेताओं के साथ वायरल तस्वीर पर उठे सवाल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/5022ad44-87d0-4d82-a4a7-5911a555d060/op27qYcu.jpg)
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या में पुलिस को घटनास्थल से अपराधियों के बारे में कुछ भी हाथ नहीं लग सका, सिवाय कार के टूटे हुए शीशे व गोलियां. इसका एक मात्र कारण सीसीटीवी का खराब होना है. जिस अपार्टमेंट में रूपेश सिंह रहते थे, वहां पार्किंग एरिया में कुल छह कैमरे लगे हुए थे. लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए. अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि जब से इस अपार्टमेंट में रह रहे हैं, तब से सीसीटीवी चालू नहीं हुआ है.
![Patna Murder Case: कहीं सियासी रंजिश में तो नहीं हुई इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या? नेताओं के साथ वायरल तस्वीर पर उठे सवाल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/f0f70187-5352-4a8d-82ba-cb588631d8d7/EripCg0XUAolniG.jpg)
सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पटना में रूपेश सिंह की हत्या चिंता का विषय है. रूपेश इंडिगो के एक स्टार परफॉर्मर थे और मेरे जिला के थे, सबसे उनका मधुर संबंध था पर, अफसोस कि उनकी इस प्रकार असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या की गयी. उन्होंने विश्वास जताया कि इसपर बिहार सरकार संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी और अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे. सांसद ने कहा कि रूपेश जैसे कार्यकुशल युवा को खोना एक बहुत बड़ी क्षति है.
![Patna Murder Case: कहीं सियासी रंजिश में तो नहीं हुई इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या? नेताओं के साथ वायरल तस्वीर पर उठे सवाल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/9bf24cf6-db8b-4a7e-bf24-2dfb2fc63c7b/ErjPDzkUYAEqGnT.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. सीएम ने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया कि इस हत्याकांड के अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलायी जाए. उन्होंने इस मामले में डीजीपी से खुद बात कर अपडेट लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आये. सीएम इस मामले में काफी गंभीर हैं और लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. डीजीपी ने बताया कि एसआइटी बना कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
![Patna Murder Case: कहीं सियासी रंजिश में तो नहीं हुई इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या? नेताओं के साथ वायरल तस्वीर पर उठे सवाल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/0a71a83c-655a-415a-872e-c84f6d1ca9d6/EripCuWW4AMHbr4.jpg)
छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड के संवरी बक्शी के निवासी रूपेश का शव मंगलवार की देर रात गांव पहुंचा. बुधवार को दाह-संस्कार किया गया. जिले के जनप्रतिनिधियों ने बक्शी गांव पहुंच कर रूपेश को श्रद्धांजलि दी. वहीं, रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने बिहार सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित करने की मांग की. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. इधर, ग्रामीणों ने रूपेश की हत्या की जांच की मांग सीबीआइ से कराने की मांग की है.
Also Read: Patna Murder Case: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर हत्याकांड पर एक्शन में सीएम नीतीश, डीजीपी को सख्त निर्देशPosted By: utpal kant