Patna Murder Case: रूपेश के परिजनों से तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, कहा- सरकार से कुछ नहीं होने वाला, CBI करे जांच

Patna Murder Case: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह (Rupesh kumar Singh) के छपरा स्थित पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलकर तेजस्वी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही रूपेश के पिता को हर तरह से मदद करने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 7:10 PM

Patna Murder Case: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह (Rupesh kumar Singh) के छपरा स्थित पैतृक आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलकर तेजस्वी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही रूपेश के पिता को हर तरह से मदद करने की बात कही.

रूपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी भावुक हो गए. कहा कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और अन्य मसलों पर भी उन्होंने पिता को भरोसा दिया. रूपेश के परिजनों से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने एक बार से इस नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बढ़ते अपराध के कारण बौखला चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार से कुछ नहीं होने वाला, इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि उनकी छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. घटना को 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर मामले से जुड़े अहम सुराग भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके नाक के नीचे अपराधी बिहार चला रहे हैं और आपसे कुछ नहीं हो रहा. आप थके हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से सत्ताधारी दल के नेता यहां आ रहे हैं. लेकिन वो केवल फोटो खींचाते हैं, परिजनों को कोई दिलासा नहीं देते. गौरतलब है कि पटना में हुए चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में करीब 5 दिन गुजर चुके हैं, हालांकि, पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.

12 जनवरी को हुई इस सनसनी खेज वारदात को लेकर बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है. इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की पटना में 12 जनवरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Also Read: Patna Murder case: रूपेश हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, कांट्रैक्ट किलर्स की पहचान बनी अनसुलझी पहेली

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version