14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Nagar Nikay Chunav पहले प्रयास में ही रेशमी बनी डिप्टी मेयर , जानें कितने वोटों से हारी अंजना

Patna Nagar Nikay Chunav रेशमी चंद्रवंशी ने पहले प्रयास में ही पटना के डिप्टी मेयर की कुर्सी अपने नाम कर ली है. यह उनका पहला चुनाव था. इससे पहले वो किसी और पद के लिए कभी भी चुनाव नहीं लड़ी है.

पटना नगर निगम चुनाव में रेशमी डिप्टी मेयर पद पर चुनाव जीत गई है. उन्होंने अंजना गांधी को करीब 10,408 वोटों से हराकर यह जीत अपने नाम किया. अंजना गांधी और रेशमा चंद्रवंशी के बीच कांटे की टक्कर दिखी. देर शाम तक दोनों के बीच कड़ा संघर्ष चलता रहा. लेकिन, एक समय के बाद दोनों के बीच वोटों का अंतर काफी बढ़ गया और रेशमी 10,408 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत गई.रेशमी को एक लाख 47 हजार 247 वोट मिले, तो अंजना गांधी को एक लाख 37 हजार 294 वोट मिले.

रेशमी चंद्रवंशी ने पहले प्रयास में ही पटना के डिप्टी मेयर की कुर्सी अपने नाम कर ली है. यह उनका पहला चुनाव था. इससे पहले वो किसी और पद के लिए कभी भी चुनाव नहीं लड़ी है. रेशमी चंद्रवंशी के पति पेशे से वकील हैं और पटना बीजेपी जिला महानगर के अध्यक्ष भी हैं. चुनाव जीतने के बाद रेशमी ने कहा कि मैं संविधापर नौकरी करने वाले लोगों के लिए सबसे पहले प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि संविधा पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी करवाने का प्रयास करूंगी.

इसके साथ ही महिला सुरक्षा और महिला आत्मनिर्भरता मेरी पहली प्राथमिकता होगी.जन्म,आवासीय,जाति सहित अन्य सभी प्रमाण पत्र दो दिनों में जारी हो इसके लिए भी प्रयास करूंगी. स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को नंबर वन रैंक मिले इसके लिए मेयर के साथ मिलकर काम करूंगी. महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क पिंक टॉयलेट की व्यवस्था करायी जायेगी. इसकी जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. चुनाव प्रक्रिया बदलाव पर डिप्टी मेयर ने कहा कि यह बदलाव बेहतर है. जनता ने चुन कर भेजा है. यह काफी बेहतर रहा. जनता का विश्वास मिला है, अब जनता के लिए काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें