Patna नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, घर से लेकर सड़क तक पसरा कचड़ा, अधिकारी कह रहे हो रही सफाई…

पटना में नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. लोगों के घरों से लेकर सड़क तक पर कचड़ा जमा है. हालांकि निगम का दावा है कि कर्मचारियों की हड़ताल के बाद भी विपरीत परिस्थितियों में सफाई करायी जा रही है. मगर इसका जमीनी स्तर पर लाभ लोगों को मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 7:05 PM

पटना में नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही. कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों के घरों से कूड़े का उठाव बंद है. ऐसे में घर से लेकर सड़क तक कूड़े का अंबार लग गया है. शहर के हर कॉलोनी में कूड़े की वजह से गंदगी और बदबू फैल रही है. कंकड़बाग, बांकीपुर, पटना सिटी सहित सभी अंचलों की हालत खराब है. कंकड़बाग में केंद्रीय विद्यालय के पीछे इतना कूड़ा जमा हो गया है कि अब सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कूड़े को आवारा जानवर इधर-उधर लेकर भारते रहते हैं. इससे पूरी सड़क पर गंदगी फैल गयी है. यही हाल शहर के दूसरे इलाकों का भी है. हालांकि शहर के ज्यादातर मेन रोड की सफाई करायी जा रही है.

शहर में 395 गाड़ियों ने किया कूड़ा उठाव: निगम

पटना नगर निगम का दावा है कि शहर में हड़ताल एवं विपरीत परिस्थितियों के बाद भी लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को भी आउटसोर्सिंग कर्मियों एवं मशीनों की सहायता से शहर में कूड़ा उठाव और सफाई का काम कराया गया. निगम के अनुसार सुबह की पाली में 395 गाड़ियां निकली. इन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर कुड़ा का उठाव किया है. इसके साथ ही शाम में भी टीमों को निकाला जा रहा है. नगर आयुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कार्य को सुचारू रूप से करते रहे. हालांकि निगम की ये टीम के काम करने के बाद भी शहर की स्थिति नरक बनी हुई है.

पटना में पांव पसार रहा डेंगू, निगम कह रही कर रहे फॉगिंग

पटना में पिछले तीन-चार दिनों में डेंगू के मामले में कापी तेजी से इजाफा हुआ है. बरसात का पानी जमा होने के कारण मुहल्ले में लोग मच्छर से परेशान हैं. इधर निगम कर्मचारियों की हड़ताल से साफ-सफाई प्रभावित होने से भी मच्छरों की संख्या काफी बढ़ी है. हालांकि निगम का दावा है कि सभी अंचलों द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फागिंग की टीम निकल रही है. रात्रि में भी प्रमुख सड़कों एवं मोहल्लों में फागिंग की गाड़ियों को घुमाया जा रहा है.इसके साथ ही चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर नाले के किनारों को स्वच्छ बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version